चन्दौली
आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयुर्वेद दिवस 2023 की थीम Ayurved For one health. की टैग लाइन, हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद, Ayurved For every one. One every day ,पर आधारित कार्यक्रम आज दिनांक 09 नवंबर 2023 को प्राचीन विशाल तालाब /काली माता मंदिर चकिया, चंदौली,परिसर में ग्रामीण जनता के बीच जन स्वास्थ के लिए आयुर्वेद व स्वास्थ शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारभ मुख्यअतिथि /विशिष्ठ अतिथि जिला महा मंत्री मा0 उमाशंकर सिंह, व नगर पंचायत अध्यक्ष मा0 गौरव श्रीवास्तव ने भगवान धन्वंतरि जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया ।अतिथि गण द्वारा जनमानस हेतु आयुर्वेद की उपयोगिता पर विस्तार पूर्वक विचार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बालमुकुंद प्रसाद व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 दिनेश यादव ने उपस्थित ग्रामीण जनता को स्वास्थ्य के संदर्भ में आयुर्वेद के महत्व को बताया ।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बालमुकुंद प्रसाद ने उपस्थित किसान,ग्रामीण जनता व जनप्रतिनिधियों को स्वस्थ व्यक्ति में स्वास्थ्य की रक्षा एवम आयुर्वेद का योगदान,व आयुर्वेद संबंधी औषधि उपवन विकसित किए जाने के संबंध में बताते हुए अनेक आयुर्वेद औषधि , जैसे अडूसा, अश्वगंधा, शतावरी, काली मूसली,सफेद मूसली, केवाच , कालमेघ, चिरायता गुडुची, आंवला,सदाबहार,आदि औषधीय पौधों का स्वास्थ्य में उपयोगिता व आयुर्वेदिक औषधि के उपयोग के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया गया । साथ ही कार्यक्रम के अंत में डॉ0 बालमुकुंद प्रसाद ने दिनांक , दिनांक 10 नवंबर 2023 को आयुर्वेद दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु कार्यक्रम की रूपरेखा व शैक्षणिक संस्थानों में हर्बल गार्डन की स्थापना हेतु अध्यापक गण व जनमानस को प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम में नोडल डॉ0 श्याम सुंदर नीरज व अन्य वक्ता में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 अरविंद कुमार पाण्डेय, डॉ0 अखिलेश कुमार, संजीव कुमार,राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय सिकंदरपुर व भटवारा खुर्द,सिकरगंज,के कर्मचारी व फार्मासिस्ट रामायण प्रसाद कुशवाहा, उमेश मिश्रा,पुरुष व महिला योग प्रशिक्षक, वार्ड ब्वाय,अन्य स्वास्थ कर्मचारी,जनप्रतिनिधि,, आदि लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में बहुत ही सराहनी योगदान किया ।