
हर वर्ष 09 नवंबर को राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस मनाया जाता है
चन्दौली

माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा विधिक सेवा दिवस का आयोजन दिनांक 09.112023 को किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके परिप्रेक्ष्य में जनपद चन्दौली मुख्यालय समस्त तहसीलों विद्यालयों व गांव के आंगनबाड़ी केन्द्रों तथा आशा बहुओं के माध्यम से सम्पूर्ण जनपद
में विधिक सेवा दिवस मनाया गया जिसमें तहसील सकलडीडा में सकलडीडा इंटर कालेज के सभागार में सचिव तहसील विधिक सेवा समिति की अध्यक्षता में सचिव तहसील विधिक सेवा समिति चकिया,
मुगलसराय, नौगढ़ तथा मुख्यालय पर जिला विद्यालय निरीक्षक की अध्यक्षता में महेन्द्र टेक्निकल इंटर कालेज चन्दौली में विधिक जागरूकता शिविर कराया गया। हर वर्ष 09 नवंबर को राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस मनाया जाता है इस दिन देश के सभी नागरिकों को उचित निष्पक्ष और न्याय प्रक्रिया सुनिश्चित करने हेतु जागरूक किया जाता है राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस मनाये जाने का मुख्य उद्देश्य गरीब व कमजोर वर्ग के लोगो के समक्ष निःशुल्क दी जाने वाली प्रवीण और कानूनी सेवाओं के बारे में अवगत कराना है। राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस क्यो खास है यह इसलिए खास है क्योकि आज के दिन विधिक सेवा के तहत प्राधिकरण अधिनियम और
वादकारियों के अधिकार को सभी प्रावधानों से अवगत कराया जाता है। राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस को पहली बार देशभर में 09 नवंबर 1995 को मनाया गया था इस दिन का आयोजन भारत के सर्वोच्च
न्यायालय यानि सुप्रीम कोर्ट द्वारा गरीब और कमजोर वर्ग के लोगो को न्यायिक सहायता और समर्थन देने के लिए किया गया था।

उपरोक्त आयोजित शिविरों में माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के द्वारा दिये। निर्देश के अनुपालन में जनपद चन्दौली के अन्तर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में नामित पैनल अधिवक्ता व पराविधि स्वयं सेवक में से श्रेष्ठ पैनल अधिवक्ता का पुरस्कार श्री रमेश चंद तिवारी पैनल अधिवक्ता एवं श्रेष्ठ पराविधिक स्वयं सेवक श्री रजनीश कुमार को सचिव तहसील विधिक सेवा समिति चकिया श्री सुरेश शुक्ला के द्वारा विधिक दिवस के अवसर पर प्रदान किया गया। उपरोक्त आयोजित समस्त तहसीलों में नामित पराविधिक स्वयं सेवक भी उपस्थित रहे।