![](https://samacharaajkal.in/wp-content/uploads/2023/08/WhatsApp-Image-2023-08-09-at-7.57.21-PM.jpeg)
नौगढ़ : थाना पुलिस द्वारा लंबे समय से वाँछित चल रहे दो अभियुक्तों को नौगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
आपको बता दें थानाध्यक्ष नौगढ़ के नेतृत्व में अलग-अलग गठित टीम के द्वारा आज दिनांक 09-08-2023 को अधिक समय से वांछित चल रहे मु.आ.सं. 76/23 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधि० व 11 पशु क्रूरता नि० अधि० व 429 भादवि से संबंधित अभियुक्त विशाल सैनी उर्फ़ विशाल माली पुत्र संजय माली ग्राम माजिदहां थाना बलुआ जनपद चंदौली उम्र करीब 25 वर्ष को जमसोती जनसुति जाने वाले में सड़क से समय करीब 8:30 गिरफ्तार किया गया आप बता दें बरामद सुधा 11480 गोवंश के प्रधानमंत्री में वांछित अभियुक्त पल्लू उर्फ कालू पुत्र पलटू पुत्र बंधु यादव निवासी ग्राम अमरा लठिया दक्षिणी थाना चकिया जनपद चंदौली को और औरवाँटांड़ मोड़ के पास समय करीब 9:30 बजे गिरफ्तार किया गया.आपको बता दें उक्त गिरफ्तारी के संबंध में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है