जिले
Ghazipur News: सर्प दंश से महिला की मौत
– Advertisement –
गाजीपुर) नंदगंज थाना क्षेत्र के ठेहुंना ग्राम मे सर्प काटने से संजू बिन्द उम्र 38 वर्ष की मॊत हो गयी मृतक के पास 8 व 6 वर्ष के दो छोटे बच्चें हॆ।मृतक बबलू बिन्द की धर्मपत्नी थी। प्राप्त सूचना के अनुसार मृतक घर मे बेड पर रांत्री में सोई थी हाथ नीचे लटक रहा था सर्प ने हाथ मे काट लिया ।झाङ- फूंक के बाद बेलासी मिशन पर ले जाया गया जहां स्थिति गंभीर होने पर सदर हास्पीटल मे भर्ती कराया गया जहां मृत घोषित किया गया ।ग्राम प्रधान संघ के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष जनार्दन सिंह ने बताया परिवार की सूचना पर नंदगंज पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। तत्पश्चात अंतिम संस्कार चोचकपुर घाट पर किया गया। मृतक किसी तरह मजदूरी करके परिवार की जीवीका चलाता था। मौत से घर मे कोहराम मच गया।
– Advertisement –