जिले

Chandauli news : सीएम योगी चन्दौली को देंगे 743 करोड़ की सौगात, तैयारियों में जुटा प्रशासन

Chandauli : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को सीएम लगभग 743 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. जनसभा में सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगे. साथ ही कार्यकर्ताओं में लोकसभा चुनाव के लिए जोश भी भरेंगे. कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक अमला और संगठन तैयारी में जुटा हुआ है. लोकसभा चुनाव से पहले सीएम की जनसभा अहम मानी जा रही है. वहीं शाम को भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री डा.महेंद्र पांडेय कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे से जानकारी ली.

इस दौरान केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री व सांसद डा.महेंद्रनाथ पांडेय ने कहा कि लोकसभा-2024 में चमत्कृत परिणाम आने वाला है. अभी तक इंडी गठबंधन की गांठ पूरी तरह से बंध नहीं पायी है, यही वजह है कि उनके बीच आपसी सामंजस्य कायम नहीं हो पाया गया है. आज इंडी गठबंधन से कहीं ज्यादा देश में मोदी के विकास की चर्चा है. साथ ही यह भी दावा किया कि भाजपा गठबंधन 400 पार सीटें जीतने जा रही है.

इसके पूर्व सीएम योगी के आगमन को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री चंदौलीवासियों को विभिन्न योजनाओं की सौगात देने के साथ ही मंच से जनसभा को संबोधित भी करेंगे. ऐसे में संगठन सीएम के कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटा है. जनसभा में अधिक से अधिक लोगों की भीड़ जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं मुख्यमंत्री विभिन्न विभाग की ओर से लगाए गए स्थान का अवलोकन करने के साथ-साथ लाभार्थियों को प्रतीक चिन्ह भी भेंट करेंगे. जिसमें प्रमुख रूप से उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान योजना सहित सरकार की अन्य योजनाओं में शामिल लाभार्थियों को लाभान्वित करेंगे.

दरअसल, लोकसभा चुनाव की घोषणा से ठीक पहले मुख्यमंत्री चंदौली आ रहे हैं. पार्टी ने तीसरी बार केंद्रीय मंत्री डा. महेंद्रनाथ पांडेय को चंदौली लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है. ऐसे में सीएम की जनसभा काफी अहम मानी जा रही.

 इस दौरान जिलाधिकारी निखिल फुंडे, एसपी डा.अनिल कुमार, विधायक रमेश जायसवाल, जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह, राजकिशोर सिंह, सर्वेश कुशवाहा, अभिमन्यु सिंह, जितेंद्र पांडेय, सूर्यमुनि तिवारी, अजित पाठक,शिवराज सिंह, हरिवंश उपाध्याय, शशि शंकर सिंह, प्रमोद तिवारी, मृत्युंजय सिंह, अम्बरीश भोला, उपस्थित थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Call Now Button
× How can I help you?