चन्दौली/सकलडीहा
सीओ सदर राजेश कुमार राय का सकलडीहा में अंगवस्त्र और मालाफूल से सम्मानित करते पुलिश अधिकारी और व्यापारी सकलडीहा, पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार के निर्देश पर सकलडीहा सीओ राजेश कुमार राय को सदर सीओ बनाया गया है। रविवार को पुलिस अधिकारी और व्यापार मंडल की ओर से संयुक्त रूप से सम्मान समारोह का आयोजन सीओ कार्यालय पर किया गया। इस मौके पर संयुक्त रूप से व्यापारी और थाना प्रभारी द्वारा अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। व्यापारियों ने सीओ के कार्यकाल का सराहना किया।
सीओ सदर राजेश कुमार राय ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप हमारा कतर्ब्य है कि जनता भयमुक्त और खुशहाल जीये। इसके लिये हम सभी को जनता के बीच रहना चाहिये। इससे हमे हर प्रकार की सूचना से लेकर समस्याओं के निस्तारण में सहुलियत मिलती है। खाकी का सम्मान और धर्म की रक्षा सभी को करना चाहिये। अंत में थाना प्रभारी सहित व्यापार मंडल के दर्जनों व्यापारियों ने सीओ राजेश राय के कार्यकाल का सराहना करते हुए सम्मानित किया। सदैव पुलिस प्रशासन का सहयोग का भरोशा दिया। इस मौके पर कोतवाल राजीव कुमार सिंह, एसओ धानापुर प्रशांत सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा सेठ,महामंत्री नागेन्द्र गुप्त नागे, रितेश तिवारी,आनंद पांडेय, अरबिंद पाठक शेरू,रिसी जायसवाल,रत्नेश गुप्ता, सिंटू यादव,अनिल सेठ, भोदू,vसंतोष रस्तोगी, राधेश्याम जायवाल सहित अन्य मौजूद रहे।