Blogचंदौली

रेलवे सुरक्षा बल थाना डीडीयू के द्वारा लौटाया गया यात्री का महत्वपूर्ण समान

चन्दौली/पीडीडीयू

बीते दिन गाडी संख्या 18103 अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस में सफर कर रहे यात्री धनबाद निवासी राजू खान का आवश्यक मेडिकल कागजात और दवाई उसी गाड़ी में छूट गया जिस पर रेल मदद पोर्टल के माध्यम से मदद की गुहार लगाई। परिणामस्वरूप रेलवे सुरक्षा बल थाना दीनदयाल उपाध्याय के अधिकारी और स्टाफ की तत्परता करण उनके सामान को गाड़ी से उतर कर सुरक्षित रेलवे सुरक्षा बल थाना रखा गया और यात्री के वहां आने पर उस समान को उनके हवाले किया गया जिस पर यात्री राजू खान ने रेलवे सुरक्षा बल को धन्यवाद देते हुए यह बताया कि वे समान मेडिकल कागजात और दवाई है जो क उनके लिए बहुत ही जरूरी थे। यात्री की सुविधाओं के मद्देनजर रेलवे सुरक्षा बल के वरीय अधिकारियों के निर्देशन में चलाए गए आभियान “ऑपरेशन अमानत” के तहत रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा इस तरह के कार्य लगातार किए जाते हैं जिसके अंतर्गत वैध यात्रियों के छूटे हुए मूल्यवान सामानों को वापस उन्हें सुपर्द किया जाता है। रेलवे सुरक्षा बल थाना पंडित दीनदयाल उपाध्याय के प्रभारी निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार रावत के मुताबिक रेलवे सुरक्षा बल यात्री सुरक्षा में सतत तत्पर व तैनात है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Call Now Button
× How can I help you?