चन्दौली
कंदवा थाना परिसर में बुधवार को गहमागहमी के बीच थाना प्रभारी सलिल स्वरूप आदर्श के नेतृत्व में वाहन नीलामी प्रकिया शुरू कराया गया।मौके पर सदर नायब तहसीलदार दिनेश कुमार शुक्ला, आबकारी सदर शरद कुमार व सीओ सदर रामवीर सिंह की देखरेख में वाहनों की नीलामी हुई।वाहन नीलामी सरकार को 11 लाख 67 हजार एक सौ रुपए राजस्व की प्राप्ति हुई।
कन्दवा थाना पर आयोजित वाहन नीलामी प्रक्रिया में दर्जनों गांवों के ग्रामीण मौजूद रहे।वाहन नीलामी प्रक्रिया में दो पहिया वाहन के लिए 5000 व चार पहिया वाहन के लिए 10 हजार जमानत राशि तय किया गया था।इसमें दर्जनों ग्रामीणों ने वाहन नीलामी प्रक्रिया में शामिल हुए।नीलामी में सबसे महंगा टैक्टर रहा।जिसका सरकारी रेट दो लाख सत्तर हजार रहा लेकिन तीन लाख छिहत्तर बोली लगाकर बेचा गया।बुधवार को थाना परिसर में पुलिस द्वारा विभिन्न मामलों में जब्त किए गए मारूति, बोलेरों,टाटा पिकप, टैक्टर सहित कुल पन्द्रह में सात दो पहिया, आठ चार पहिया वाहनों की नीलामी की गई जो पिछले कई सालों से थाने में जमा पड़े थे।वाहन नीलामी प्रक्रिया का थाने पर काफी भीड़ जुटी रही।वाहन नीलामी प्रकिया एसडीएम के आदेशानुसार शुरू किया गया।इस मौके पर कन्दवा थाना प्रभारी निरीक्षक सलिल स्वरूप आदर्श, मनीष यादव, अजय कुमार, उमाकांत, अम्बुज सहित आदि लोग मौजूद रहे।