Blogउत्तर प्रदेशचंदौली
नहरों में पानी उपलब्ध कराने के लिए सिंचाई विभाग के साथ की बैठक- जिलाधिकारी
जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर नहरों में पानी से संबंधित जानकारी ली। उन्होंने कहा कि किसानों के खेतों में हर हाल में नहर का पानी पहुंचना चाहिए। इसको लेकर किसी प्रकार की शिकायत मुझ तक आने पर किसी को बख्शा नहीं जाएगा। बंधी डिवीजन, नलकूप विभाग सहित अन्य संबंधित अधिकारियों से रोस्टर की जानकारी ली और उसी आधार पर पानी की उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि नहर और गंगा से अवैध कटान की निगरानी सिंचाई विभाग के अधिकारी रखें, उस पर समुचित कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय।