जिले
चन्दौली पुलिस में तबादलों का दौर जारी, 7 निरीक्षक, 3 महिला उपनिरीक्षक, 14 उपनिरीक्षक का तबादला, देखें सूची…
Chandauli police: एसपी चंदौली डॉ अनिल कुमार ने कानून व्यवस्था व आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देननर 24 निरिक्षक व उपनिरीक्षक का तबादला करते हुए नवीन तैनाती दी है. जिसमें पुलिस लाइन में तैनात 3 निरीक्षक को भी थानों पर तैनाती मिली है. इसके अलावा 3 महिला उपनिरिक्षक समेत 17 उपनिरिक्षक के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव किया.