Blogचंदौली

जिलाधिकारी का फरमान भी साबित हो रहा बेअसर

चन्दौली/चहनिया

तीरगाँवा पुलिस बैरियर के पास से गुजरते हुए ओवर लोडेड ट्रैक्टर

बालू माफियायों के जुगाड़ के आगे चंदौली जिलाधिकारी का फरमान भी बेअसर साबित होता दिख रहा है। 400 – 500 फ़ीट मोरंग बालू लोड करके बोगा ट्राली युक्त ट्रैक्टर नौबतपुर सैयदराजा चंदौली सकलडीहा चहनियां के रास्ते से होकर मारूफपुर होते हुए तीरगाँवा स्थित पुलिस बैरियर से सैदपुर गाजीपुर की सीमा में प्रवेश करते है। जिनसे शासन का लाखों रूपये राजस्व का नुकसान हो रहा है और आये दिन दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। उसके बावजूद स्थानीय पुलिस प्रशासन व सम्बंधित अन्य विभाग चुप्पी साधे हुए है।

तीरगाँवा पुलिस बैरियर के पास से गुजरते हुए ओवर लोडेड ट्रैक्टर


जिलाधिकारी चंदौली निखिल टीकाराम फूंडे ने पिछले सप्ताह जिला स्तरीय मीटिंग में ओवर लोडेड वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने का निर्देश सम्बंधित अधिकारीयों को दिया था। जिसपर एक दिन कार्यवाही करके अधिकारीयों ने मोरंग बालू ढुलाई में लगी 24 ओवर लोडेड ट्रकों को सीज़ किया। उसके बाद फिर से सक्रिय हुए बालू माफिया अपना जुगाड़ लगाते हुए ट्रकों और बोगा ट्राली युक्त ट्रैक्टरों के माध्यम से ओवर लोड बालू लादकर पार कराने लगे है। तीरगाँवा पुलिस बैरियर के पास सैदपुर पक्का पुल पर बकायदा मंडी लगाते हुए दलालों के माध्यम से खरीद फरोख्त करते है। इसी चक्कर में कुछ दिन पहले बोगा ट्राली युक्त ट्रैक्टर और डंफर ट्रक में हुए जोरदार भीड़न्त में पक्के पुल की रेलिंग भी क्षतिग्रस्त हो गयी है। इतना सब कुछ जानते हुए भी स्थानीय प्रशासन की चुप्पी से लोगों के मुंह से अनायास ही निकलने लगा है कि बालू माफियाओं के जुगाड़ के आगे जिलाधिकारी का फरमान भी बेअसर साबित हो रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Call Now Button
× How can I help you?