Blogचंदौली

पूर्वदशम छात्रवृत्ति (कक्षा-09-10) के लिये आवेदन पत्र भरने हेतु 14 जनवरी 2024 तक मिला अवसर

चन्दौली


जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेन्द्र कुमार मौर्या ने बताया कि शासन द्वारा अनुसूचित जाति/जनजाति, सामान्य वर्ग/पिछड़ा वर्ग और अस्वच्छ पेशे से जुडे़ परिवारों के छात्रों को पूर्वदशम छात्रवृत्ति (कक्षा-09 व 10) में छात्रवृत्ति लाभ से कोई भी पात्र छात्र वंचित न रहे, इसके लिये समाज कल्याण विभाग द्वारा छात्रों को आवेदन के लिये 07 दिन और मौका दिया गया है। विभाग द्वारा चौथी बार पोर्टल खोलकर छात्रवृत्ति के लिये आवेदन की अन्तिम तारिख 02 जनवरी से बढ़ाकर 14 जनवरी 2024 कर दिया गया है। इसके लिये 08 जनवरी को दुबारा पोर्टल खोला जायेगा। पूर्वदशम छात्रवृत्ति में कक्षा-09 व 10 के अनुसूचित जाति के छात्रों को रू0 3500.00 छात्रवृत्ति दी जायेगी। किसी भी आय सीमा के स्वच्छकारों, विशेष सफाई कार्य से जुड़े परिवार के बच्चों को भी छात्रवृत्ति का प्राविधान किया गया है। इसी प्रकार दशमोत्तर कक्षाओं में पढ़ रहे सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र 10 जनवरी 2024 तक एवं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के छात्र 31 मार्च 2024 तक छात्रवृत्ति आवेदन पत्र भर सकते हैं।

अतः जनपद में संचालित समस्त पूर्वदशम/दशमोत्तर शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्य/प्राचार्यों एवं शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत समस्त छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि शासन द्वारा निर्धारित समय-सारणी के अनुसार अपना छात्रवृत्ति आवेदन पत्र यथाशीघ्र छात्रवृत्ति पोर्टल पर भरते हुए फाईनल सबमिट करना सुनिश्चित करें, ताकि कोई पात्र छात्र छात्रवृत्ति पाने से वंचित न रह सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Call Now Button
× How can I help you?