चन्दौली/ चहनियां
मॉं खण्डवारी महिला महाविद्यालय चहनियां के नए प्राचार्य डॉ अश्वनी श्रीवास्तव ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया, 20 वर्ष से हिन्दी के प्रवक्ता पद पर कार्य करने के अनुभव के साथ पदभार ग्रहण करते समय श्री श्रीवास्तव ने कहा कि संस्था में अनुशासन के साथ शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाना ही हमारा लक्ष्य होगा। प्रबंध तंत्र की आंकांक्षाओं के अनुरूप संस्था की बेहतरी के लिए हर संभव और सार्थक प्रयास करूँगा। इस दौरान मुख्य रुप से
संस्था के प्रबंध निदेशक डॉ आशुतोष सिंह कैलाशी , निदेशक अवनीश सिंह, मॉं खण्डवारी पी॰जी॰ कॉलेज के प्राचार्य डॉ हेमन्त कुमार, पूर्व प्राचार्य डॉ अजय सिंह, बी॰एड॰ विभागाध्यक्ष डॉ नवनीत तिवारी, डॉ अशोक सिंह, प्रवक्ता अमरजीत सिंह यादव, अवनीश गुप्ता, लवकुश पाण्डेय, सीमा सिंह, सुनीता गुप्ता, नितेश मिश्रा, सच्चिदानन्द सिंह , अनुज पटेल, उमेश यादव, सन्तोष कुमार, अजय सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।