Blogचंदौली

साफ सफाई हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने निकाली स्वच्छता जागरुकता रैली

चकिया/चन्दौली


राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार श्री मान जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष सुनील कुमार चतुर्थ,महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंदौली के निर्देश पर / तथा अपर जनपद न्यायाधीश पूर्णकालिक सचिव श्री मान ज्ञान प्रकाश शुक्ल महोदय के मार्गदर्शन में तहसील विधिक सेवा समिति तहसील चकियां के तहसीलदार/सचिव सुरेश चंद्र महोदय के संरक्षण मे गुरूवार को दुर्गावती बालिका इंटर कॉलेज इलिया मे पारा विधिक स्वयं सेवकों द्वारा स्कूल के छात्र छात्राओं के साथ स्वच्छता एवं जागरुकता रैली निकाली गई, जिसको विद्यालय इंचार्ज चंद्रशेखर शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किए।

हाथों में स्वच्छता के स्लोगन लिए लोगों को बताया कि साफ सफाई हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है हमारे जीवन का प्राथमिकता भी है, स्वच्छता जरूरी है क्योंकि साफ सफाई से हम जीवन में आने वाली कई परेशानियों से मुक्ति पा सकते हैं, स्वच्छता अभियान का अर्थ है सफाई से रहने की आदत सफाई से रहने से जहा शरीर स्वस्थ रहता है। वहीं स्वच्छता तन और मन के खुशी के लिए आवश्यक है स्वच्छता सभी लोगों को अपनी दिनचर्या में अवश्य ही सामिल करना चाहिए । राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी ने कहा था स्वच्छता ही सेवा हैं हमारे देश के लिए हमारे जीवन में स्वच्छता की बहुत जरूरत है गंदगी हमारे आसपास के वातावरण और जीवन को प्रभावित करती है हमें व्यक्तिगत और आसपास भी सफाई अवश्य करनी चाहिए और दूसरों को भी प्रेरित करनी चाहिए स्वच्छता के प्रति एक अछा सराहनीय कदम है। वातावरण को शुद्ध रखने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाना चाहिए लोगों को संदेश दिया गया रैली स्कूल से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से वापस होकर इंटर कालेज के गेट पर जाकर रैली को समाप्त किया गया जिसमें पैरा लीगल वालंटियर रजनीश कुमार, कृष्णानंद सिंह, दिनेश विश्वकर्मा, प्रेम कुमार, राजकुमारी, सरिता देवी, सराफूद्दीन अंसारी, रबी प्रकाश सिंह, अभिषेक कुमार सिंह, छाया रानी, रामाशीष, मोहन, विनय कुमार, राम दुलार, विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक गण श्री चंद्रशेखर शर्मा, जयप्रकाश मिश्रा, पूनम, शबाना परवीन, जयप्रकाश, ओमप्रकाश, रमेश, व स्कूल की समस्त छात्राएं उपस्थित छात्राओं रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Call Now Button
× How can I help you?