
चन्दौली/चहनिया

बाल्मीकि इंटर कॉलेज के क्रीडा अध्यक्ष (शारीरिक शिक्षक) मनोज कुमार सिंह राष्ट्रीय बास्केट बॉल टीम के कोच बने है । 6 जनवरी से 11 जनवरी के बीच उक्त खेल का आयोजन होगा । बलुआ स्थित वाल्मीकि इंटर कालेज में मनोज कुमार सिंह शारीरिक शिक्षक ( क्रीड़ा अध्यक्ष ) है । पटियाला रवाना होने से पूर्व मनोज मनोज सिंह ने बताया कि 6 जनवरी से 11 जनवरी के बीच राष्ट्रीय विद्यालय बास्केटबॉल प्रतियोगिता अंडर-19 छात्र का आयोजन पटियाला पंजाब में होना है ।
जिसके लिए पटियाला पंजाब के लिए उत्तर प्रदेश छात्र अंडर 19 की टीम प्रस्थान हो गई है । इस बार की टीम में कई ऐसे खिलाड़ी जो पहले से ही नेशनल खेल चुके हैं । जैसे अश्मित पांडे, दिवेश जायसवाल और एमडी अमन । इस बार उत्तर प्रदेश अंदर-19 छात्र की टीम अच्छी है । नेशनल में अपना स्थान पक्का कर सकती है ।