जिले

Ghazipur News: पीजी कॉलेज के प्राचार्य पर लगा गम्भीर आरोप, छात्रों से हो रही अवैध वसूली सहित 32 सूत्रीय मांग पत्र छात्रों ने सौंपा

– Advertisement –

पत्रकार राहुल पटेल

गाजीपुर। पीजी कॉलेज गाजीपुर छात्र संघ प्रतिनिधि मंडल के नेतृत्व में छात्रों ने प्रबंधक के नाम संबोधित पत्रक को प्राचार्य कि अनुपस्थिति में अतिरिक्त एसडीएम चन्द्रशेखर यादव को महाविद्यालय में छात्रों से हो रही अवैध वसूली सहित 32 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।
पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने बताया कि कालेज में छात्रसंघ चुनाव न होने से छात्रों से अवैध वसूली की जा रही है और मनमाने ढंग से फीस वृद्धि कर छात्रों पर आर्थिक बोझ डालकर मानसिक प्रताड़ित किया जा रहा और एक व्यक्ति/दुकान विशेष को लाभ पहुंचाने के लिए वेबसाइट की आनलाइन प्रक्रिया को कठिन कर मोटी रकम वसूली जा रही है जिसे छात्र कदापि बर्दाश्त नहीं करेंगे इसके साथ ही छात्रसंघ चुनाव कि तिथि घोषित कराने कि मांग कि। वही छात्र नेता धीरज सिंह ने कहा कि प्राचार्य महाविद्यालय में समय से उपस्थित नहीं रहते हैं वे प्रत्येक दिन दोपहर दो बजे के बाद आते हैं अन्यथा नहीं आते अपने मनमाने ढंग से कालेज को संचालित कर रहे हैं जिससे छात्रों को किसी प्रकार कि समस्या होने पर उन्हें मायूस हो कर जाना पड़ता है जिससे छात्रों में रोष व्याप्त है, वही छात्र नेता प्रिस प्रजापति ने कहा कि महाविद्यालय में छात्रों को नई शिक्षा नीति के अन्तर्गत पढ़ने के लिए पुस्तकें नहीं है तो शुद्ध पेयजल हेतु आरो मशीन कि कमी एवं मरम्मत हीन है,वही छात्र नेता रविकांत यादव ने कहा कि महाविद्यालय कि टीसी-चरित्र के नाम पर महाविद्यालय द्वारा जबरिया मनमाना शुल्क वसूला जा रहा है जिसे छात्र बर्दाश्त नहीं करेंगे,वही शैलेश यादव ने कहा कि प्रत्येक कक्षाओं को नियमित चलाया जाए तथा समय से विभागों को खोला व बंद किया जाए। वही छात्र नेता निखिल भारती ने कहा कि छात्रों कि समस्याओं के समाधान हेतु आनलाइन वेबसाइट पर लिंक अपलोड किया जाए साथ ही महाविद्यालय में एक काउंटर बनाकर छात्रों को पठन-पाठन, परीक्षा,फीस सम्बंधित समस्याओं का निस्तारण हेतु काउंटर स्थापित किया जाए। छात्र नेता अभिषेक चौरसिया व संयुक्त छात्रों ने एक स्वर में कहा कि यदि हम सभी कि 32 सूत्रीय मांगों को गंभीरता से लेते हुए एक सप्ताह में पूर्ण नहीं किया गया तो हम सभी छात्र नेतागण् धरना प्रदर्शन पर बैठने को बाध्य होंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रशासन की होगी।

इस संबंध में जब VC khabar chief editor राहुल पटेल ने प्राचार्य डॉ राघवेंद्र पांडेय से संपर्क किया तो उनका फोन रिसीव नहीं हूआ
पत्रक सौंपने वालों में छात्र नेता अभिषेक चौरसिया,अमृतेश बिन्द, ईश्वर चंद्र यादव, विकास यादव, राहुल कुमार, निलेश बिन्द,अंकित चौरसिया, शैलेश यादव,धीरज सिंह,प्रिस प्रजापति, रविकांत यादव, अभिषेक वर्मा,शनि कुमार साहनी, रणविजय प्रताप, धन्नजय प्रताप, दीपक उपाध्याय,पलक सिंह, शिवांगी शर्मा, रंजना यादव, श्वेता शर्मा, वन्दना कुशवाहा इत्यादि छात्र-छात्रायें मौजूद थे।

– Advertisement –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Call Now Button
× How can I help you?