चंदौली
बारिश में उजड़ा कई परिवारों का आशियाना
बबुरी/चन्दौली
लगातार हो रही बारिश के कारण बुधवार को क्षेत्र के बौरी गांव में चार लोगों के कमजोर हो चुके रिहायशी कच्चे मकान ढह गए । उस समय मकान में कोई नही था नही तो बहुत बड़ी घटना घट जाती ।
जानकारी के अनुसार बुधवार को बौरी गांव निवासी नरसिंह बियार, दुलारे बियार, अलियारी देवी, राजेश बियार अपने खेतों में काम करने गए थे। दो दिन से हो रही बरसात के कारण कमजोर हो चुके उनके कच्चे मकान उसी समय भराभरा कर गिर गये । मकान ढहते देख ग्रामीणों की भारी-भारी इकट्ठा हो गई । घटना में संयोग अच्छा था कि मकान में कोई भी नहीं था । नहीं तो बहुत बड़ी घटना हो सकती थी । घटना में चारों परिवार के राशन, कपड़े, बिस्तर आदि जरूरी सामान मलबे में दब गए ।