Blogउत्तर प्रदेशदेवरिया

देवरिया में चलेगा बाबा का बुलडोजर ???

पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव का घर बना ग्राम सभा की भुमि पर



देवरिया

एक हेक्टेयर भूमि को लेकर पिछले नौ वर्षों से चल रहे विवाद ने सोमवार को सुबह अंततः खूनी संघर्ष का रुप ले लिया रूद्र पूर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गाँव की जमीन छ:-छ: लोगों की हत्या से रक्त रंजित हो गई.
पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम चन्द्र यादव की ईट से कूच- कूच कर हत्या कर दी गयी। जिसके कुछ ही समय बाद प्रेम चन्द्र यादव की पक्ष के ढाई दर्जन से अधिक लोगों ने लाठी डंडे, ईट पत्थर, व बन्दूक लेकर फायरिंग करते हुए सत्य प्रकाश दूबे के घर पर धावा बोल दिया और सत्य प्रकाश दूबे, पत्नी, दोनों बेटियों और एक बेटे को पीट पीट कर बेरहमी से हत्या कर दिया. दरअसल सत्य प्रकाश दुबे के भाई ज्ञान प्रकाश दुबे उर्फ साधु दुबे अविवाहित थे बताया जाता है कि सपा से जिला पंचायत सदस्य रहे प्रेमचंद यादव सन 2014 में पहचान पत्र बनवाने के बहाने ज्ञान प्रकाश उर्फ साधु को घर से उठा ले गया और साधु के हिस्से की एक हेक्टेयर भूमि को प्रेमचंद ने अपने भाई रामजी यादव के नाम रजिस्ट्री करा ली साधु यादव को उसने बंधक बनाकर अपने घर पर रख लिया सत्य प्रकाश ने भाई की जमीन धोखे से रजिस्ट्री करने की शिकायत पुलिस से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से की न्यायालय में भी इसे लेकर बाद दाखिल किया सत्य प्रकाश और प्रेमचंद में विवाद की शुरुआत यहीं से हुई सत्य प्रकाश दुबे ने पूर्व में सात फ़रवरी 2023 को मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई और प्रेमचंद को मनबढ़ व अपराधिक प्रवृत्ति का बताते हुए मुख्यमंत्री से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई थी।


यह भी आरोप है कि. सत्य प्रकाश दूबे व अन्य लोगों ने मिलकर प्रेमचंद यादव की ईट से कूंच -कूंच कर हत्या कर दी इसके बाद प्रेमचंद यादव पक्ष के ढाई दर्जन से अधिक लोग बदला लेने के लिए सत्य प्रकाश दुबे के दरवाजे पर चढ़ गए लाठी -डंडा ,धारदार हथियार, ईंट, पत्थर व बंदूक से फायरिंग करते हुए हमलावर होकर दरवाजा तोड़कर घर में घुस गए और एक साथ पूरे परिवार पर टूट पड़े हमलावरों ने 56 वर्षीय सत्य प्रकाश दुबे 48 बर्षीय किरण देवी एवं 17 वर्षीय बेटी सलोनी वह 15 वर्षीय बेटी नंदिनी और 10 वर्ष के बेटे दीपेश उर्फ गांधी की लाठी डंडे से पीटने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी सत्य प्रकाश के सबसे छोटे बेटे अनमोल दुबे को हमलावर मरा हुआ समझकर छोड़ें गांव वालों की सूचना पर पुलिस पहुंची पुलिस ने अनमोल को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गंभीर हालत में उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। सत्य प्रकाश यादव दबंगई के आधार पर इंटर कॉलेज खलिहान एवं वन विभाग की भूमि पर अवैध कब्जा किया हुआ है इस परिवार में ग्राम प्रधान रहते हुए व प्रेम यादव को जिला पंचायत सदस्य रहते हुए काफी जमीनें कब्जा किया हुआ है अब प्रशासन कुंभ करणी नींद से जगा अगर तनिक भी प्रशासन के अंदर संवेदना होती तो कैसे सरकारी भूमि को अवैध तरीके से कब्जा कर लेता पुलिस व प्रशासन के लोग पूर्व जिपस प्रेम चन्द्र यादव के घर पर आते थे पुलिस व प्रशासन के लोग प्रेमचंद के घर पर चाय पीने आते थे और मोटा रकम लेकर चले जाते थे, ऐसा लोगों का कहना है प्रशासन सचेत होता तो यह नौबत ही नहीं आती प्रधान पर भी अंकुश लगता उसके कुकृत्यों पर भी विराम लगता तब यह नौबत नहीं आती और छ:-छ: जाने नहीं जाती इसके जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी हैं जो पैसे लेकर के मामले पर पर्दा डालने का काम करते हैं और वह बंजर भूमि, वन विभाग की भूमि, ग्राम समाज की भूमि राजस्व विभाग की टीम पहुंची है। प्रेम चन्द्र यादव कि जो दो मंजिला मकान बना हुआ है वह सरकारी भूमि पर बना हुआ है ग्राम सभा की भूमि पर बना हुआ है राजस्व और पुलिस सब ख़ामोश थे। बड़े अपराधियों की सूची में अब प्रेम यादव का नाम भी शामिल कर लिया जाएगा राजस्व विभाग की जांच में यह पाया गया की जितनी जमीन प्रेमचंद यादव के पास है उससे कहीं ज्यादा उसके कब्जे में है अब तक जो नापा गया है उस पर प्रशासन ने दिखा दिया कि यह अवैध कब्जा है सबसे पहले दो मंजिला मकान पर बुलडोजर चलेगा।

क्षेत्रीय लोगो ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पुलिस व प्रशासन से मांग किया है कि दोषियों के खिलाफ ऐसा कार्यवाही किया जाये जिससे कि उनकी सात पीढ़ियों की हिम्मत न हो ऐसा दुस्साहस करने की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Call Now Button
× How can I help you?