
चन्दौली

पुलिस अधीक्षक, चन्दौली डा.अनिल कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियो पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु लगातार चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक, विनय कुमार सिंह तथा क्षेत्राधिकारी सकलडीहा, रघुराज के पर्यवेक्षण में बुधवार को थानाप्रभारी बलुआ, विनोद कुमार मिश्रा मय हमराह द्वारा थानाक्षेत्र में दौरान ग्रामसभा सोनबरसा स्थित संगम लान के पास से समय 07.45 बजे एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में तलाशी के दौरान एक अवैध तमंचा .315 बोर व 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 02/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है ।