चन्दौली
बलुआ थाना क्षेत्र के बलुआ सराय टेढ़की पुलिया के पास से रविवार को प्रभारी निरीक्षक बलुआ विनोद मिश्र के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से पिक अप वाहन सहित दो गौ वंश व चापड़ बरामद किया गया।
मुखबीर की सूचना पर रविवार की सुबह सक्रिय हुयी बलुआ पुलिस को सराय टेढ़की पुलिया के पास एक गाय व एक बछड़ा लदी पिक अप आते हुए दिखाई दी। जिसे रुकने का इशारा करने पर चालक गाड़ी लेकर भागने लगा। जिसपर कुछ दूर पीछा करके इंस्पेक्टर विनोद मिश्र, एसआई अमित सिंह, मुख्य आरक्षी विजय शंकर सिंह, चंद्र प्रताप सिंह, मनीष सिंह व आरक्षी प्रदीप सिंह द्वारा गाड़ी को पकड़ पशु क्रूरता और गो वध में शामिल दो अभियुक्तों भीकमराय गहमर गाज़ीपुर निवासी अभिषेक सिंह पुत्र नंदकिशोर सिंह व जंगीपुर गाज़ीपुर निवासी पंकज कुमार पुत्र शम्भू नाथ को गिरफ्तार कर उनके पास से एक अदद चापड़ बरामद करके सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।