सपा नेता अमित यादव गरीबों व मरीजों में बांटे कंबल, कहा – ऐसे वक्त में हम सभी को आगे आने की जरूरत…
Chandauli news : ठंड व शीत लहर को देखते हुए सपा युवा नेता व समाजवादी अधिवक्ता सभा के प्रदेश महासचिव अमित यादव ने एसएस हॉस्पिटल पचफेड़वा के प्रांगण में मरीज व गरीबों में समारोह पूर्वक कंबल वितरण किया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि जनवरी माह में ठंड व शीतलहर बढ़ जाने के कारण गरीबों को गर्म कपड़ों की आवश्यकता होती है. इसके लिए हम सभी लोगों को आगे आकर मदद करने की जरूरत है इसके तहत हम सभी लोग लगभग पांच दर्जन गरीबों व अस्पताल में भर्ती मरीजों में कंबल वितरण करने का काम किया है। वैसे भी हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का निर्देश है कि जनता के बीच जाकर उनके दुख दर्द को बांटने का काम कार्यकर्ता करें। इस मौके पर सयुस के पूर्व जिला अध्यक्ष चकरू यादव, किसान नेता केदार यादव, गंगाराम, डॉ राज, डॉ मनीष,डॉ एपी सिंह, नगीना यादव ,श्याम नारायण प्रधान सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।