ठंड में गरीबों को कंबल प्रदान करना पुनीत कार्यः एसडीएम हर्षिका सिंह
Chandauli news : चंदौली अस्पताल व एमडी नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कालेज में बुधवार को स्वास्थ्य शिविर व कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि एसडीएम सदर हर्षिका सिंह ने किया। साथ ही उन्होंने गरीबों में कंबल वितरण चंदौली अस्पताल के इस पुनीत प्रयास को जमकर सराहा। कहा कि आज भी बहुत से गरीब व जरूरतमंद परिवार ऐसे हैं जो धनाभाव के कारण अपना समुचित उपचार नहीं करा पाते। ऐसे में इस तरह के आयोजन उनके लिए बड़ी मदद साबित होते है
सीओ सकलडीहा क्षेत्राधिकार सदर राजेश राय ने कहा कि डा.बीके वर्मा का प्रयास सराहनीय है, जिससे दूसरों को प्रेरित होने की जरूरत है। अंत में उन्होंने आयोजन के लिए अस्पताल के प्रति आभार भी जताया। सांसद प्रतिनिधि सर्वेश कुशवाहा ने कहा कि अगर आपके पास धन है तो गरीबों की सेवा करिए। ठंड के मौसम में कंबल दान से बड़ा कोई दान नहीं है।
समाजसेवी डा. सरिता मौर्य ने कहा कि बेटे और बेटी में अंतर मत रखिए अगर बेटा शान है तो बेटी वरदान है। जिस प्रकार से बेटियों को समाप्त किया जा रहा है उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है वह दिन दूर नहीं की धरती से समाप्त हो जाएगी।
लकवा रोग विशेषज्ञ डा. कन्हैया मौर्य ने भ्रूण हत्या पर मार्मिक गीत सुनाकर लोगों का मन मोह लिया। राकेश यादव एवं उनकी टीम ने आए हुए अतिथियों का स्वागत गीत किया। अतिथियों का आभार डायरेक्टर डा.बृजेश कुमार वर्मा, अध्यक्षता फेकन बाबा एवं संचालन डा.जितेंद्र मौर्य ने किया।
इस अवसर पर 500 कंबल एवं कुशल चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण एवं निशुल्क दवा वितरण किया गया। कार्यक्रम में नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गान व सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम को डा.प्रदीप मौर्या, श्रवण कुशवाहा, साहब सिंह मौर्य, डा.रामजन्म मौर्य, दंगल सिंह यादव, डा.जेपी सिंह उपस्थित रहे।