चंदौली

“रक्त की कीमत जरूरत पर ही जान पड़ती है”

“यदि करनी हो जन सेवा, रक्त-दान ही है उत्तम सेवा” की तर्ज़ पर पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा रक्तदान व जन-जागरूकता की नई पहल।



जनमानस की सेवा, सुरक्षा व सहायता हेतु चन्दौली पुलिस सदैव तत्पर।

प्रत्येक माह में एक दिन जनपद के अलग-अलग सर्किल में आयोजित किया जाएगा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर।
पुलिस/प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी, पत्रकार, सामाजिक/स्वयंसेवी संस्था सहित कोई भी जागरूक व्यक्ति कर सकेगा स्वैच्छिक रक्तदान।
प्रशिक्षित व निपुण चिकित्सकों की टीम द्वारा कराया जाएगा रक्तदान।
रक्तदाताओं को चन्दौली पुलिस द्वारा किया जाएगा सम्मानित व पुरस्कृत।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती के शुभअवसर पर आज से प्रारम्भ हो रहा रक्तदान शिविर।
क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर कार्यालय पर आज लगाया गया है स्वैच्छिक रक्तदान शिविर।
एसपी चन्दौली, एसडीएम पीडीडीयू नगर, सीओ पीडीडीयू नगर, सीओ क्राइम/लाइन, एसएचओ बबुरी, एसओ महिला थाना, उ0नि0 व आरक्षीगण, पत्रकार बंधु, समाजसेवी, काफी संख्या में नवयुवक/जागरूक व्यक्तियों द्वारा किया गया रक्तदान

चन्दौली



जाके पांव न परे बेवाई वो का जाने पीर पराई इस दोहे का अर्थ खून के महत्व पर सटीक बैठता है। खून की कीमत सिर्फ वही समझ सकता है जो उसकी कमी या जरूरत से गुजरा हो। इसी का महत्व समझाने और आमजन को रक्तदान के लिए प्रेरित करने के लिए पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार के निर्देशन में चन्दौली पुलिस द्वारा जन सेवा के उद्देश्य से स्वैच्छिक रक्तदान की एक नई पहल शुरू की गई है।


इसके तहत चन्दौली पुलिस द्वारा प्रत्येक माह में एक दिन जनपद के अलग-अलग सर्किल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। गांधी जयंती के अवसर पर शुरू हुए अभियान का पहला शिविर क्षेत्राधिकारी कार्यालय पी0डी0डी0यू0 नगर में आयोजित हुआ। जिसमे पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार, उपजिलाधिकारी पीडीडीयू नगर, क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर, क्षेत्राधिकारी क्राइम/लाइन, प्रभारी निरीक्षक बबुरी, थानाध्यक्ष महिला थाना, उ0नि0 व आरक्षीगण, विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक एवं समाचार पत्रों के पत्रकार बंधु, समाजसेवी, काफी संख्या में नवयुवक/जागरूक व्यक्तियों द्वारा रक्तदान किया गया/किया जा रहा है। समस्त रक्तदाताओं को उत्साहवर्धन हेतु प्रशस्ति-पत्र तथा पुलिस कर्मियों को इसके साथ ही एक दिवस का रिवार्ड लिव दिया जा रहा।


शिविर का उद्घाटन करते हुए पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार ने कहा कि रक्तदान मानव जीवन की रक्षा में सहायक होता है। यह एक पुण्य का कार्य है। रक्तदान एक ऐसा महादान है, जिससे किसी को नया जीवन मिल सकता है। समाज के एक जागरुक और जिम्मेदार नागरिक होने के नाते सभी को रक्तदान करना चाहिए। नियमित रूप से रक्तदान करने से शरीर में संचित आयरन की मात्रा में कमी आती है। जिससे हार्ट अटैक का जोखिम कम होता है साथ ही शरीर में नई कोशिकाएं बनने में मदद मिलती है। रक्तदान करने के 48 घंटे के भीतर शरीर बोनमैरो के साथ मिलकर नया रक्त पुनः बना लेती है। हमारे द्वारा किए गए रक्तदान से किसी को नया जीवन मिल सकता है। सड़क दुर्घटना के साथ ही अन्य घटनाओं में घायल मरीज हो या फिर गर्भवती महिलायें और हीमोफीलिया, थैलेसीमिया से ग्रसित बच्चें। इनको खून की जरूरत होती है। सबसे ज्यादा परेशानी तब होती है, जब इलाज के दौरान समय पर खून नहीं मिल पाता है।
इस मुहिम में चन्दौली पुलिस आप सभी जागरूक नागरिकों का आह्वान करती है कि आइए हम सब साथ मिलकर रक्तदान कर ऐसे लोगों की सेवा और सहायता कर उन्हें नया जीवन देने में भागीदार बनें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Call Now Button
× How can I help you?