शॉर्ट सर्किट के चलते नक्कू यादव में घर मे लगी आग, लाखों के नुकसान का अनुमान
चन्दौली
अलीनगर थाना क्षेत्र के लोहरा की मड़ई गांव में मंगलवार की भोर में नक्कू यादव के मकान के एक कमरे में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. जिसमें नगदी सहित लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.
बताते है कि लोहरा की मडई गांव निवासी नक्कू यादव का परिवार सोमवार की रात सो रहा था. इसी दौरान मंगलवार की भोर में दूसरे मंजिले के एक बंद कमरे में शार्ट सर्किट से आग लग गई. कमरे में रखा समान धू धू कर जलने लगा. परिवार सहित आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. लेकिन आग विकराल रूप धारण कर ली और कमरे की दीवार फटने लगी. हालांकि सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर किसी प्रकार काबू पाया.
लेकिन तब तक कमरे में रखा अलमारी, श्रृंगारदान, सोफा, टेबल, टीवी, बिस्तर, साड़ी, कपड़ा, बक्सा,जेवरात व 16 हजार नगदी लगभग ढाई लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया. इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुदामा यादव व राजस्व की टीम पहुंचकर मौका मुआयना कर प्रशासन द्वारा आर्थिक मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.