स्वच्छता ही सेवा के तहत श्रमदान कर चलाया गया स्वच्छता अभियान
चन्दौली
माo प्रधानमंत्री जी के ‘कचरा मुक्त भारत’ के दृष्टिगत से श्रमदान हेतु किए गए आह्वाहन के क्रम में चन्दौली पुलिस द्वारा चलाया गया वृहद स्तर पर सफाई अभियान।
पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशानुसार पुलिस लाइन, समस्त थानों व कार्यालयों में की गई साफ सफाई।
अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन के निर्दशन व क्षेत्राधिकारी लाइन के नेतृत्व में पुलिस लाइन में किया गया साफ सफाई।
जनपद के प्रत्येक कार्यालय व थानों पर सम्बन्धित प्रभारी के नेतृत्व में चला सफाई अभियान।
स्वच्छ भारत के सपने को साकार करके ही हम बापू को सच्ची श्रद्धांजली प्रदान कर सकते हैं।
‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़े के अन्तर्गत चन्दौली पुलिस द्वारा “एक तारीख, एक घंटा, एक साथ” अभियान के तहत श्रमदान कर चलाया गया स्वच्छता अभियान।
मा0 प्रधानमंत्री जी के ‘कचरा मुक्त भारत’ के दृष्टिगत से श्रमदान हेतु किए गए आह्वाहन के क्रम में पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार के निर्देशानुसार चन्दौली पुलिस द्वारा वृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया। जिस क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन सुखराम भारती के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी लाइन आशुतोष के नेतृत्व में पुलिस लाइन तथा सम्बन्धित कार्यालय/थाना प्रभारी के नेतृत्व में जनपद के समस्त कार्यालय व थानों पर पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण द्वारा श्रमदान कर वृहद स्तर पर साफ सफाई अभियान चलाया गया।