जिले

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस : जिलाधिकारी ने बच्चों को एडवांडाजोल की गोली ​खिलाकर किया शुभारंभ, अधीनस्तों को दी हिदायत…

Chandauli news : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बृहस्पहितवार को सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों के बच्चों को एडवांडाजोल की गोली दी गई, ताकि उन्हें कीड़ी से मुक्त किया जा सके. इसका शुभारंभ सदर विकास खंड के नरसिंहपुर खुर्द से जिला​धिकारी निखिल टीकाराम फुंडे व सीएमओ डॉ वाई के राय ने बच्चों को एडवांडाजोल की गोली ​खिला कर किया.

इस दौरान जिलाधिकारी निखिल फुंडे ने कहा कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से बृहस्पतिवार को एक वर्ष के बच्चों के साथ 19 वर्ष तक के युवकों को कीड़ी की दवा खिलाई जा रही है. ताकि उन्हें कीड़ी से मुक्त किया जा सके. यह कार्य जनपद के कुल 2206 विद्यालयों के साथ् 1873 ऑगनवाड़ी केन्द्रों पर चलाया गया. इसकी सफलता के लिए लगाए गए अधिकारी व कर्मचारी पूरी निष्ठा के साथ कार्य करें, ताकि सरकार कीर मंशा के साथ लोगों को इस रोग से बचाया जा सके. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

सीएमओ डॉ युगल किशोर राय ने बताया कि कृमि तीन प्रकार के होते हैं. हुक कृमि, व्हिप कृमि व राउण्ड कृमि है. कृमि मनुष्य की आंत में रहते हैं,और जीवित रहने के लिए मानव शरीर के जरूरी पोषक तत्व को खाते हैं. गंभीर कृमि संक्रमण से कई लक्षण उत्पन्न हो सकते है. जैसे दस्त, पेट में दर्द, कमजोरी उल्टी और भूख ना लगना. बच्चे में कीड़े की मात्रा जितनी अधिक होगी, संक्रमित व्यक्ति के लक्षण उतने ही अधिक होंगे. कृमि संक्रमण का इलाज सुरक्षित और लाभकारी एल्बेंडाजोल का उपयोग करके किया जाता है. इस रोग के रोकथाम के लिए सरकार की ओर से यह अ​​भियान चलाया गया है.

इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी सदर अजीत पाल, रेनू श्रीवास्तव, नीलम, विजयलक्ष्मी देवी ,सुनील कुमार गुप्ता, सुरेश कुमार गुप्ता, निधि प्रजापति, कनकलता सिंह, आरती चौबे ,मनोरमा गुप्ता, स्वराज ,नरेंद्र कुमार दुबे, सरिता उप​स्थित रही.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Call Now Button
× How can I help you?