Chandauli news : छात्रों से भरी बस ट्रेलर ने मारी टक्कर, 2 छात्र घायल…
Chandauli news : सदर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार को हाइवे पर एक अनियंत्रित टेलर ने स्कूली बस को पीछे टक्कर मार दिया. इसके चलते बस में सवार दो स्कूली छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. हालांकि मौके पर पहुंचे यातायात विभाग में तैनात ज्ञानचंद्र यादव को तत्काल ऑटो पर बैठाकर जिला अस्पताल भेज दिया. फिलहाल दोनों छात्र खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. पुलिस टेलर वाहन को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुटी हैं.
जानकारी के अनुसार नौबतपुर स्थिति बीपीएस पब्लिक स्कूल की बस छात्रों को लेकर सैयदराजा की तरफ जा रही थी. इसी बीच रेलवे स्टेशन के समीप हाइवे पर अवैध ऑटो स्टैंड पर के पास जाम लग गया. इसी दौरान मुगलसराय की तरफ से आ रहे ट्रेलर ने स्कूली बस के पीछ के हिस्से में टक्कर मार दिया. इससे बस में सवार दो स्कूली छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल छात्रों की पहचान कक्षा नौ के छात्र आदित्य तिवारी तथा कक्षा तीन की छात्रा आस्था सिंह के रूप में हुई.
हालांकि घटना के स्थल के पास तैनात ज्ञानचंद्र ने दोनों घायल छात्रों को ऑटो की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां दोनों का इलाज चल रहा हैं. फिलहाल पुलिस टीम ट्रेलर वाहन को कब्जे में ले लिया हैं. सदर कोतवाल गगनराज सिंह ने बताया कि वाहन को जब्त करने के साथ ही पुलिस अगली कार्रवाई में जुटी हैं. घटना में घायल छात्र फिलहाल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. इलाज के बाद सभी को उनके घर भेज दिया गय