जिले

Sonbhadra News :सोनभद्र में सैकड़ों छात्र डिग्री कॉलेज में प्रवेश से वंचित

दुद्धी, सोनभद्र(Sonbhadra news)।भाऊ राव देवरस राजकीय महाविद्यालय(BRDPG College ) दुद्धी में निर्धारित सीटों पर प्रवेश के बाद प्रवेश प्रक्रिया बन्द होने से सैकड़ों छात्र प्रवेश से वंचित हो गए हैं।आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र दुद्धी में तहसील मुख्यालय पर एक मात्र सरकारी डिग्री कॉलेज स्थित हैं, सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के आदिवासी गरीब परिवार के लड़के लकड़ियां एडमिशन लेकर उच्च शिक्षा प्राप्त करते हैं, लेकिन इस बार सबसे अधिक मारामारी बीए व बीएससी बायो प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश को हो रही हैं।जहाँ सबसे अधिक आवेदन आए थे।प्राप्त आवेदन के हिसाब से वरिष्ठता क्रम से प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर ली गई लेकिन अभी भी प्रवेश के सैकड़ों छात्र भटक रहे हैं।

दुद्धी बार एसोसिएशन (DBA) के सचिव दिनेश कुमार एडवोकेट ने आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के छात्रों के हित में सीट वृद्धि की मांग की है ताकि प्रवेश से वंचित छात्रों का प्रवेश हो सके।इसके पहले पूर्व छात्रसंघ ने भी प्रभारी प्राचार्य डॉ रामसेवक यादव को ज्ञापन सौंपकर सीट वृद्धि की मांग कर चुके हैं।

भाऊ राव देवरस राजकीय महाविद्यालय दुद्धी के प्रवेश समिति समन्वयक डॉ रामसेवक सिंह यादव ने बताया कि निर्धारित सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई हैं।छात्रहित में विश्वविद्यालय को पत्र भेजकर सीट वृद्धि की मांग की गई है।विश्वविद्यालय से सीट वृद्धि की आदेश मिलने पर ही वंचित छात्रों के प्रवेश पर विचार किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Call Now Button
× How can I help you?