Blogउत्तर प्रदेशचंदौली

आरपीएफ-जीआरपी की संयुक्त कार्यवाही में पीडीडीयू जंक्शन से कैश बरामद

ऑपरेशन सतर्क से मिली सफलता

चन्दौली/पीडीडीयू

गुरुवार को रात्रि में आरपीएफ,जीआरपी,सीआईबी की संयुक्त टीम द्वारा सावन मास के दृष्टिगत डीडीयू जंक्शन पर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू के निरीक्षक प्रभारी प्रदीप कुमार रावत,जीआरपी डीडीयू के निरीक्षक प्रभारी सुनील कुमार सिंह साथ सीआईबी डीडीयू के बल सदस्य डीडीयू जंक्शन पर  दो व्यक्तियों को समय करीब 19 बजे एक वजनी झोला एवं एक ब्राउन रंग का बैग के साथ डीडीयू स्टेशन के पैदल गामी पुल पर पकड़ा गया।गश्त/चेकिंग टीम द्वारा रोके जाने दोनों व्यक्ति सहम गए। झोले में रखे सामान के बारे में पूछने पर खाने पीने की सामान बताया।संदेह होने पर झोला खोलकर उनको दिखाने के लिए बोलने पर कतरानें लगे।जिसके बाद इनके द्वारा बताया गया कि इसमें कैश है।

झोला खुलवाकर देखने पर नोटों की गद्दियां दिखाई दिया जिसे पकड़कर आरपीएफ पोस्ट डीडीयू पर लाया गया।पूछताछ करने पर उक्त दोनों  ने अपना नाम व पता:-(1) पुष्पेंद्र कुमार,उम्र करीब 31 वर्ष,पुत्र विनोद कुमार,निवासी मकान संख्या 45,बादशाहपुर रोड, प्राथमिक विद्यालय मधुपुर,थाना मुगरा बादशाहपुर,जनपद जौनपुर(उत्तरप्रदेश) एवं (2)आशीष कुमार मिश्रा,उम्र करीब 37 वर्ष,पुत्र जगत नारायण मिश्रा,निवासी कंधरपुर भोगवारा,थाना हंडिया,जिला प्रयागराज(उत्तरप्रदेश) बताया। बैग एवं झोला में रखे समान के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।बल्कि बताया कि वाराणसी से अपने घर हंडिया लेकर जा रहे है।

बाद दोनों के पास से बरामद बैग एवं झोला को खोलकर देखने पर नकद 2933150/-(उन्नतीस लाख तैंतीस हजार एक सौ पचास) रुपया पाया गया।जिसके संबंध में दोनों व्यक्ति से पूछताछ करने पर कोई भी वैद्य कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका।अतः इसकी सूचना आयकर विभाग,वाराणसी (उत्तर प्रदेश) को दिया गया।

उपरोक्त सूचना उपरांत आयकर विभाग/वाराणसी से उत्सव पांडेय सहायक आयकर निदेशक(जांच)/यूनिट 2/वाराणसी, रेल सुरक्षा बल/पोस्ट/डीडीयू पर उपस्थित हुए।जिसके बाद उपरोक्त दोनों व्यक्ति, बरामद कैश 29,33,150/- रुपया गिनती कर अग्रिम करवाई बाबत आयकर विभाग को सुपुर्द किया गया।कैश की गिनती उपरांत आयकर विभाग/वाराणसी द्वारा दोनों व्यक्तियों को अपने साथ अग्रिम कार्यवाही हेतु ले जाया गया।अग्रिम विधिक कार्यवाही आयकर विभाग वाराणसी द्वारा की जा रही है। उक्त टीम में आरपीएफ के उप निरीक्षक अमरजीत दास,अर्चना मीणा,आरक्षी पवनेश कुमार सिंह,अजय पाल,श्री भगवान सिंह जीआरपी डीडीयू के उप निरीक्षक संदीप राय साथ स्टाफ,सीआईबी डीडीयू के आरक्षी विनोद कुमार यादव आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Call Now Button