Blogउत्तर प्रदेशचंदौली

अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर जे एस पब्लिक स्कूल कासिमपुर से निखरती प्रतिभा

चन्दौली

हिंदी विकास संस्थान दिल्ली द्वारा आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय हिंदी ओलम्पियार्ड 2024 की प्रतियोगिता जे एस पब्लिक स्कूल, कासिमपुर चंदौली के प्रांगण में 27 अगस्त 2024 को संपन्न हुई। जिसमें विद्यालय के कक्षा 1 से 12 तक के कुल 70 बच्चों ने प्रतिभाग किया। यह प्रतियोगिता देश के विभिन्न प्रदेशों  मे आयोजित की गई ।

   जिसमें विभिन्न कक्षाओं से जे एस के 20 बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए इस प्रतियोगिता में स्थान बनाया। इस प्रतियोगिता में जे एस विद्यालय  के 8 बच्चों ने स्वर्ण पदक, 6 बच्चों ने सिल्वर, और 6 बच्चों ने कांस्य पदक प्राप्त किए। इस 20 बच्चों की श्रृंखला में कक्षा 10 की छात्रा शैलजा  मिश्रा को विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया और इस विशेष सम्मान को प्राप्त करने हेतु इन्हें दिल्ली त्रिमूर्ति भवन, प्रधानमंत्री संग्रहालय नई दिल्ली के सभागार में 29 जनवरी को आमंत्रित किया गया।

यह सम्मान विद्यालय को तीसरी बार प्राप्त हो रहा है। 2022 मे कक्षा 10 से समृद्धि ने प्रथम स्थान प्राप्त कर इस पुरस्कार को प्राप्त किया था । दूसरी बार 2023 में कक्षा नौ की खुशी पटेल ने और इस वर्ष शैलजा मिश्रा ने इस पुरस्कार को प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है ।

इस पुरस्कार के लिए विद्यालय प्रबंधक श्री रजनीश सिंह ने अपार खुशी ज़ाहिर करते हुए  बच्ची को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। इसी के साथ शिक्षक गण और समस्त विद्यालय परिवार के लोगों ने अपनी खुशी जाहिर की। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने व बच्चों को इस मुकाम तक पहुंचाने में विद्यालय के हिंदी विभाग के शिक्षकों का योगदान सराहनीय रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Call Now Button
× How can I help you?