आरपीएफ डीडीयू ने बिहार शरीफ के मानपुर थाना के वांछित को पकड़ा
चन्दौली/ पीडीडीयू
गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में मैं उप निरीक्षक अर्चना कुमारी मीना साथ सहायक उप निरीक्षक सुभाष चंद्र नादर एवं स्टाफ साथ रेलवे चाइल्ड हेल्प लाइन डीडीयू के ऑन ड्यूटी स्टाफ के द्वारा डीडीयू स्टेशन पर तस्करी, महिला एव बच्चों की सुरक्षा हेतु गस्त चेकिंग किया जा रहा था। इसी दौरान प्लेटफार्म नंबर 3/4 के हावड़ा छोर पर समय लगभग 8:20 बजे दो बच्चे (एक लड़का और लड़की) उम्र क्रमशः 17 और 14 वर्ष बैठे मिले। जिनसे पूछताछ करने पर कुछ भी स्पष्ट नहीं बता रहे थे।अतः संदेह होने पर दोनों को आरपीएफ पोस्ट पर लाकर चाइल्ड लाइन व आरपीएफ के महिला उप निरीक्षक द्वारा पूछताछ करने पर दोनों निवासी मानपुर थाना जिला बिहार शरीफ,बिहार बताया एवं साथ ही यह भी बताए कि दोनों घर से बिना बताये अकेले निकले आये हैं।काउंसलिंग उपरांत दोनों नाबालिगों के स्थानीय थाना मानपुर के थानाध्यक्ष से संपर्क करने पर उनके द्वारा बताया गया कि उक्त लड़की के पिता द्वारा मानपुर थाना में भगा ले जाने बाबत एफआईआर दर्ज करवाया है। जिसके अनुसार कांड संख्या 176/2024 दिनांक 17.11.2024 धारा 137(2)/96 भारतीय न्याय संहिता दर्ज है।थाना अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि इनकी खोजबीन मानपुर पुलिस कर रही है।सूचना पाकर मानपुर पुलिस व दोनों नाबालिगों के परिजन डीडीयू पहुंचे।बरामद दोनों नाबालिगों को चाइल्ड लाइन डीडीयू द्वारा CWC के समक्ष प्रस्तुत कराने उपरांत आदेशानुसार उक्त दोनों नाबालिगों को परिजन को सुपुर्द किया गया।परिजनों के साथ दोनों नाबालिगों को मानपुर पुलिस अपने साथ अग्रिम कार्यवाही हेतु ले गई।