Blogचंदौली

कानून व्यवस्था के साथ अपराधियों पर नियंत्रण व यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करना प्राथमिकता -आदित्य लांग्हे

नवागत पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों व समस्त थानाप्रभारियों/शाखा प्रभारियों के साथ  शिविर पुलिस लाइन चन्दौली में की गई गोष्ठी

 चन्दौली

नवागत पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा शिविर पुलिस लाइन चन्दौली के नवीन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक सदर, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ,समस्त क्षेत्राधिकारीगण व समस्त थाना प्रभारी/ शाखा प्रभारी पुलिस कार्यालय के साथ गोष्ठी की गयी। सर्वप्रथम जनपद की भौगोलिक स्थिति एवं जनपद के पुलिस क्षेत्र थाना/चौकियों और राजस्व क्षेत्र के सम्बन्ध में चर्चा की गयी।

इसी क्रम में जनपद की कानून-व्यवस्था की समीक्षा की गयी तथा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण एवं शान्ति- व्यवस्था बनाये रखने एवं जनता में पुलिस की छवि व्यवहार कुशल बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया । समस्त थाना प्रभारियों को जनपद में घटित होने वाले अपराध विशेष रूप से गौतस्करी, शराब तस्करी, महिलाओं व बच्चों के साथ होने वाले अपराधों के प्रति संवेदनशीलता एवं गम्भीरता से निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।

ततपश्चात समस्त थाना प्रभारियों/प्रभारी एस0ओ0जी को वर्तमान में समाज में बढ़ते नशे के प्रचलन को रोकने के दृष्टिगत एनडीपीएस एक्ट एवं आबकारी अधिनियम के तहत नशा तस्करों पर अधिक से अधिक प्रभावी व वैधानिक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया।

साइबर की शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक लेने व त्वरित निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।
अपराधों की रोकथाम/ निवारण/पीड़ित को सहायता/शिकायतकर्ता की शिकायत पर कार्यवाही के बारे में सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
सर्वसम्बन्धित अधिकारियों को अपने अधीनस्थों को साथ लेकर टीम भावना से कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।

तत्पश्चात पुलिस लाइन ,पुलिस कार्यालय के समस्त शाखाओं का निरीक्षण किया। इसी क्रम में पुलिस लाइन सभागार में जनपद के मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता कर जनपद के बारे में जानकारी ली तथा कहा कि पुलिस व मीडिया के आपसी सामंजस्य से अपराध पर लगाम लगाया जा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि जिले में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने पर भी कार्य किया जाएगा और उन स्थानों को चिन्हित किया जाएगा जहां पर जाम की समस्या है, जाम को पूरी तरह समाप्त तो नहीं किया जा सकता हां उसे कम अवश्य किया जा सकता है यह हमारी प्राथमिकता में रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Call Now Button
× How can I help you?