Blogचंदौली

लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत मतदान कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण बाबा कीनाराम राजकीय मेडिकल कालेज में प्रारंभ

चंदौली

प्रथम प्रशिक्षण सत्र का  जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी. फुंडे ने बाबा कीनाराम राजकीय मेडिकल कॉलेज स्थित पूरे प्रशिक्षण स्थल परिसर का किया निरीक्षण।

आज प्रशिक्षण हेतु कुल 1941 कार्मिक उपस्थित तथा 9 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये।

प्रशिक्षण के दौरान प्रथम पाली में 03कार्मिक तथा द्वितीय पाली में 06 कार्मिक बिना कारण अनुपस्थित पाये गये जिनको 04 मई को पुनः प्रशिक्षण हेतु बुलाया गया है।

प्रशिक्षण में अनुपस्थित कार्मिकों को निर्वाचन आयोग की सुसंगत धाराओं के तहत विधिक कार्यवाही की जाएगी:मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक

        लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल संपन्न कराने हेतु मतदान कार्मिकों के प्रथम प्रशिक्षण के प्रथम दिन आज बाबा कीनाराम राजकीय मेडिकल कॉलेज नौबतपुर में कुल  1941 मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया।

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी. फुंडे द्वारा बाबा कीनाराम राजकीय मेडिकल कॉलेज में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु चल रहे प्रशिक्षण सत्र का स्थलीय निरीक्षण करते हुए प्रशिक्षण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए।इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी,अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व एवं अपर जिलाधिकारी न्यायिक मौजूद रहे।

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने ने बताया कि जितने भी मतदान कार्मिक थे उनकी ड्यूटी लगाकर सबको ऑर्डर दे दिया गया है।इस बार ट्रेनिंग बाबा कीनाराम राजकीय मेडिकल कॉलेज में कराई जा रही है।प्रत्येक पाली में 975 लोगों को प्रशिक्षण दिया जाना है।प्रशिक्षण की सभी तैयारियां पूर्ण है कुछ लोग देर से आए उनका भी प्रशिक्षण कराया जाएगा और जो लोग अनुपस्थित हैं उनको एक मौका दिया जाएगा।वे सभी कल दिनांक 4 में 2024 को उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त कर लें यदि आगे भी लोग अनुपस्थित पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।

मुख्य विकास अधिकारी/ प्रभारी अधिकारी कार्मिक एस. एन. श्रीवास्तव ने प्रथम पाली में अनुपस्थित राम सिंह(राजकीय आयुष विभाग,भरपुरवा),राजेश कुमार (बड़ौदा यूपी बैंक हिंगुतरगढ़),हरिहर पात्र(बड़ौदा यूपी बैंक नौबतपुर), एवं द्वितीय पाली में जितेंद्र कुमार (जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग),कमलेश राम(शिक्षा विभाग),अमरेश कुमार(पशुपालन विभाग),अरशद जावेद(मदरसा चकिया),अंकुर प्रताप सिंह(भूमि संरक्षण विभाग),ओंकार नाथ शुक्ला(वन विभाग)उक्त सभी कार्मिकों के अनुपस्थित रहने पर सभी को चेतावनी देते हुए कहा गया है कि अगर अनुपस्थित कर्मचारी कल दिनांक 04.05.2024 को उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त नहीं करते हैं तो अनुपस्थित कर्मचारियों के विरुद्ध निर्वाचन आयोग की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Call Now Button
× How can I help you?