राजनीति
सजने लगा महासंग्राम का मंच, 2024 के चुनावी समर की तस्वीर आज होगी साफ
मंगलवार को बेंगलुरु में विपक्षी दलों और नई दिल्ली में राजग की होने वाली बैठक के साथ ही 2024 के चुनावी संग्राम की तस्वीर साफ हो जाएगी। विपक्षी दलों की बैठक में 26 पार्टियों के शिरकत करने की संभावना है तो वहीं राजग के बैनर तले 30 पार्टियां एकजुटता दिखा सकती हैं। इससे इतर बीआरएस, बीजेडी और वाइएसआर कांग्रेस दोनों खेमों से दूर अपने दम पर मैदान में उतरेंगी।
इधर ओमप्रकाश राजभर का भाजपा के साथ जुड़ाव UPA के लिए कितना कठिन होगा यह तो देखने वाली बात होगी मगर विपक्षी दलों की बैठक में क्या बात निकलकर आती है यह कहीं न कही लोकसभा चुनाव में अहम् भूमिका निभाएगी.