राजनीति
भारत के किसान ईमानदार और समझदार हैं : राहुल गाँधी
राहुल ने हरियाणा के सोनीपत में किसानों और उनके परिवारों के साथ अपनी हालिया बातचीत का एक वीडियो साझा किया है जहां उन्होंने खेतों में हल भी चलाया और बाद में उनके साथ रोटी भी खाई। राहुल ने कहा कि भारत के किसान ईमानदार और समझदार हैं – वे अपनी मेहनत जानते हैं और अपने अधिकारों को भी पहचानते हैं।
राहुल ने अपनी बात चित में आगे कहा की हरियाणा के सोनीपत में मेरी मुलाकात दो किसान भाइयों, संजय मलिक और तसबीर कुमार से हुई। वे बचपन के सबसे अच्छे दोस्त हैं, जो कई सालों से एक साथ खेती कर रहे हैं। उनके साथ मिलकर हमने खेतों में काम किया, धान बोया, ट्रैक्टर चलाए और कई चीजों पर खुलकर चर्चा की। गांव की महिला किसानों ने हमें अपने परिवार की तरह प्यार और सम्मान दिया और घर का बना खाना खिलाया।