राष्ट्रीय
सेना ने कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की एक कोशिश को किया नाकाम

सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की एक कोशिश सोमवार रात को नाकाम कर दी. एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी कि पुंछ सेक्टर में 17 जुलाई की रात के दौरान भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया गया. इस ऑपरेशन में 2 घुसपैठियों को मार गिराया गया. पुंछ सेक्टर में तलाशी अभियान जारी है. रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि इस ऑपरेशन में बारे में पूरी जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.