Chandauli News : K.g Nanda Hospital में शुरू हुई आयुष्मान सेवा,कमजोर वर्ग के लोगों को अस्पताल में मुफ्त इलाज
– Advertisement –
K.g Nanda Hospital Chandauli के प्रबंधक डॉ आनंद प्रकाश तिवारी(Dr. Anand Prakash Tiwari) ने दी जानकारी |
Chandauli News : जनपद चंदौली के प्रतिष्ठित अस्पताल K.g Nanda Hospital में अब Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana- PMJAY योजना के तहत कमजोर वर्ग के लोगों का अस्पताल में मुफ्त इलाज प्रदान किया जाएगा.इस बात की जानकारी डॉ आनंद प्रकाश तिवारी ने स्वय दी |जिले में बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए प्रसिद्ध केजी नंदा हॉस्पिटल ने अपनी सुविधाओं में बढ़ोतरी करते हुए यह सेवा शुरू की.इस नए चिकित्सा परिसर में आईसीयू, पैथोलॉजी, बर्न यूनिट सहित तमाम अत्याधुनिक सुविधाएं हैं।
डॉ आनंद प्रकाश तिवारी
क्या है प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना
भारत के कमजोर वर्ग के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए भारत सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana- PMJAY) चलाई जाती है. इस स्कीम के तहत 5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाती है. इलाज के दौरान इसमें दवाई की लागत, चिकित्सा आदि का खर्च को सरकार की ओर से वहन किया जाता है. जो लोग इस स्कीम के पात्र हैं, उनके लिए एक आयुष्मान कार्ड दिया जाता है, जिसके जरिए वे अस्पताल में मुफ्त इलाज की सुविधा का लाभ ले सकते हैं.
आयुष्मान भारत “निरामयम” योजना का उद्देश्य गरीब एवं असहाय परिवारों पर बीमारियों पर खर्चे होने वाले आर्थिक बोझ एवं गुणवत्तापूर्वक इलाज समय पर उपलब्ध कराना है। इस योजना के हितग्राहियों परिवार को 5 लाख रूपये का सलाना ईलाज योजना के अन्तर्गत सम्बध्द निजी एवं शासकीय चिकित्सालयों में उपलब्ध होगा ।
– Advertisement –