Ghazipur news : भांवरकोल खेत में काम करने गई विकलांग किशोरी से साथ युवक ने किया दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज
– Advertisement –
गाजीपुर । भांवरकोल थाना क्षेत्र के एक गांव में दो दिन पूर्व एक नाबालिक किशोरी से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से कुछ मजदूर भांवरकोल क्षेत्र के एक गांव मे किसी वाहन से समूह में मजदूरी करने के लिए आए हुए थे। इसी बीच इस गांव में एक विकलांग मजदूर नाबालिग किशोरी के साथ इसी गांव के एक युवक ने मटर के खेत में ले जाकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने किसी तरह अपने साथ आए मजदूरों से आपबीती बताई। पीड़िता को कान से कम सुनाई देता है तथा वह पैर से भी आंशिक रूप से विकलांग है। नाबालिक किशोरी कासिमाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है वह अपने मौसा के गांव करीमुद्दीनपुर में रहकर मौसी के परिजनों के साथ मजदूरी का काम करती थी। इस मामले में किशोरी के मौसा हरिकिशुन राम ने इसी थाना क्षेत्र के गांव के युवक के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा पंजीकृत कराया है । घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एस पी गा़मीण बलवंत और पुलिस क्षेत्राधिकारी अतर सिंह ने मौके पर पहुंचे तथा घटना के बावत गा़मीणों से जानकारी ली। मौके पर जिले से फॉरेंसिक टीम गत रविवार को पहुंची तथा मौके की जांच की। इस संबन्ध में थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने बताया कि इस मामले में पीड़िता के मौसा हरकिशन राम की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है उन्होंने बताया कि इस मामले में नामजद आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
– Advertisement –