Chandauli news : वीरेंद्र सेठ ‘भानु’ बने सर्राफा व्यवसायी समिति के अध्यक्ष, सुनील सेठ महामंत्री
Chandauli news : सर्राफा व्यवसाई समिति दीनदयाल नगर का त्रैवार्षिक चुनाव सोमवार को सम्पन्न हुआ. जिसमें संस्था वीरेंद्र सेठ उर्फ भानू सेठ को अध्यक्ष चुना गया. जबकि सुनील सेठ को महामंत्री बनाया गया. जिले के प्रतिष्ठित व्यवसायी भानू सेठ के महत्वपूर्ण पद निर्वाचन अध्यक्ष से समर्थकों व व्यापारियों में हर्ष है.
विदित हो कि सोमवार को सर्राफा व्यवसायी समिति दीनदयाल नगर की बैठक आहूत की गई. जिसमें संस्था के सदस्यों 80 सदस्यों ने प्रतिभाग लिया. जिसमें सर्वसम्मति से विरेन्द्र सेठ (भानू सेठ ) को अध्यक्ष बनाया गया. जबकि महामंत्री सुनील सेठ व कोषाध्यक्ष विनोद सोनी को चुना गया.वहीं राजीव सेठ जी को संरक्षक बनाया गया.
इसके अलावा महेंद्र सेठ, सुनील सेठ, राजेश सेठ को संगठन के सहायक पदों पर चुना गया. इस अवसर पर रमाशंकर सेठ, अभिमन्यु सेठ, मनजीत सिंह, विजय सेठ, विनोद सेठ, सुभाष सेठ,विनय वर्मा,दीपू जायसवाल, संजय मोदनवाल, शक्ति सेठ,आकाश सेठ, सन्नी कपूर समेत अन्य सर्राफा व्यवसायी मौजूद रहे।।