Chandauli news : अभिषेक सेवा ट्रस्ट की ओर से श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर गरीबों में बांटा गया कंबल
Chandauli news : अयोध्या भव्य श्रीराम मंदिर में श्री रामलला की प्राण – प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में सोमवार को धानापुर विकासखंड के ग्राम रमरजाय धानापुर हनुमान मंदिर के प्रागण में हवन एवं कीर्तन ढोल नागाड़ों के साथ श्रीराम भक्त के लोगो ने भव्य यात्रा आयोजन किया. हनुमान मंदिर को भगवा कलर के झण्डे से पुरी तरह से सजा दिया गया. पूरा गाँव श्रीराम की कीर्तन में श्रीराम जय राम जय जय राम के नाम से गूंज उठा.
अयोध्या में भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में अभिषेक सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष डा. संजय कुमार यादव के द्वारा जरूरतमंद लोगों में 200 कंबल का वितरण किया गया. जिससे ठंड के मौसम में वे लोग खुद का बचाव कर सके. इस अवसर पर अभिषेक सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष डा. संजय कुमार यादव ने कहा कि आज श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर गरीबों की सेवा करना सबसे पुनीत कार्य है. ठंड विगत कुछ दिनों से इतना अधिक बढ़ गया है कि घर में बैठे लोग ठंड से बेहाल है. बाहर झुग्गी झोपड़ी व आसमान के निचे रहने वाले लोगों के लिए ठंड कितना कष्टदायक होगा. इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए हमने कम्बल वितरण का निर्णय लिया. ताकि उन्हें कम्बल उपल्ध कराकर ठंड से राहत पहुंचाया जा सके. इस दौरान कार्यकम में समाजसेवी नरेन्द्र कुमार यादव उर्फ मुन्ना, हरिपाल यादव मास्टर, पारस यादव, धर्मेन्द्र कुमार प्रधान, डा.संतोष यादव एवं अभिषेक सेवा ट्रस्ट के कर्मचारी उपस्थित रहें.