आरपीएफ डीडीयू ने वापस किया यात्री का छुटा हुआ दवाइयों से भरा थैला
चन्दौली/पीडीडीयू
मगंलवार को गाडी संख्या 12149 डाउन पुणे-दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में पुणे से प्रयागराज तक यात्रा कर रहे यात्री सिवान जिला के फुलवरिया निवासी नरेंद्र यादव का दवाइयों से भरा थैला गाड़ी के S6 कोच के सीट संख्या 27 पर ही छुट गया।यह दवाइयां उनके लिए बहुत ही जरूरत की थी जिसे वह अपने परिजन के इलाज वास्ते पुणे से खरीद कर लाए थे जो खोजने से भी कहीं नहीं मिले थे जो सिर्फ पुणे में ही उन्हें मिला। दवाइयों से भरे थैले जिनमे रखी दवाइयों की कीमत करीब 12000 रुपए थी और उनके लिए बेहद जरुरी थी उसे वापस पाने के लिए नरेंद्र ने रेल मदद की जिसके परिणाम स्वरूप रेलवे सुरक्षा में सतत तैनात रेलवे सुरक्षा बल थाना डीडीयू के अधिकारी उनके बताए अनुसार उनके थैली को उस गाड़ी से उतार कर आरपीएफ थाना लाकर सुरक्षित रखा और नरेंद्र के भाई मनीष के वहां उपस्थित होने के बाद ऑपरेशन अमानत के तहत उन्हें वह थैला सुपर्द किया गया।जिसके लिए नरेंद्र और नरेंद्र के भाई मनीष के भाई ने आरपीएफ की बहुत प्रशंसा की।