Mayavati birthday : बसपा सुप्रीमो मायावती का मना 68वां जन्मदिन, प्रधानमंत्री बनाने का लिया संकल्प, लोकसभा सीट जीतकर देंगे गिफ्ट
Chandauli news – बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई की ओर से मुख्यालय स्थित एक लान में बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का जन्मदिन कार्यकर्ताओं ने जनकल्याण दिवस के रूप में मनाया. जहां पर कार्यकर्ताओं ने भारत के संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर व बहुजन समाज के संस्थापक काशीराम के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर बसपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का जन्मदिन मनाते हुए पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उन्हें 2024 में देश का प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया. कहा कि बसपा अध्यक्ष ही देश के विकास का रास्ता तय कर सकती हैं.
इस दौरान वाराणसी मंडल कोऑर्डिनेटर डॉ विनोद कुमार ने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती के जन्मदिन पर हम सभी कार्यकर्ताओं को संकल्प लेने की जरूरत है. उन्हें सर्वसमाज की प्रगति का वाहक बताते हुए कार्यकर्ताओं ने उनकी दीर्घायु की कामना की. कहा कि देश में एकमात्र नेता मायावती हैं, जो देश और समाज को एक साथ विकास की राह पर अग्रसर करने की शक्ति रखती हैं. कार्यकर्ता लोगों को जोड़ने के लिए गांव गांव पहुंचे और बसपा की नीतियों और सिद्धांतों को अवगत कराएं.
जिला प्रभारी तिलकधारी बिंद ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी में ही समाज के सभी वर्गों का भला है. मायावती के मुख्यमंत्री काल में कानून व्यवस्था के साथ विकास आज तक किसी की सरकार ने ऐसा नहीं किया. मायावती के जन्मदिन पर सभी कार्यकर्ता पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लें. आज जरूरत है कि घर-घर में एक-एक काशीराम बनाए. ताकि समाज का उत्थान हो सके. जब तक समाज का उत्थान नहीं होगा तब तक किसी भी समाज का भला नहीं हो सकता है.
जिलाध्यक्ष घनश्याम प्रधान ने कहा कि बहुजन समाज के लोग अपने बूथ को मजबूत करें और एक-एक वोट को पार्टी में जोड़ और उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित करें, ताकि बहुजन समाज पार्टी का प्रत्याशी भारी मतों से जीते. यही हमारी नेता मायावती के जन्मदिन पर उनका उपहार होगा. इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान सुभाष चंद्र, विकास आजाद, राकेश शर्मा, अर्चना, छोटू भारती, इरशाद अहमद बबलू, अमित यादव लाल, जय श्याम त्रिपाठी, बनारसी राम, राजन खान, उमापति राम सहित तमाम लोग उपस्थित रहे.