8वॉ आर्मड फोर्सेस वेटरनस दिवस का हुआ आयोजन
चन्दौली
आर्मड फोर्सेस वेटरनस दिवस के उपलक्ष्य में अपने जनपद के पदक विजेताओं एवं वीर शहीद सैनिकों की वीर नारियों एवं आश्रितों को सर्टीफिकेट, शाल व मोमेन्टो देकर सम्मानित किया।
उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि आज 14, जनवरी हमारे भूतपूर्व सैनिकों द्वारा प्रदान की गई सेवाओं के सम्मान और मान्यता के प्रतीक के रूप में प्रत्येक वर्ष 14 जनवरी को “सशस्त्र बल भूतपूर्व सैनिक दिवस” (आर्मड फोर्सेस वेटरनस दिन) के रूप में मनाया जाता है। पहली बार यह दिवस 2017 में मनाया गया। भारतीय सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ फील्ड मार्शल के. एम. करियप्पा, द्वारा प्रदान की गई सेवाओं के सम्मान और मान्यता के प्रतीक के रूप में इस दिवस को मनाने का निर्णय लिया गया है जो 14 जनवरी, 1953 को सेवानिवृत्त हुए थे। इस लिए 14 जनवरी को आर्मड फोर्सेस वेटरनस दिवस के रूप में मनाया जाता है।