Chandauli news : बीर बाल दिवस कार्यक्रम आयोजित, समझें बीर बाल की कहानी…
Chandauli news : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस को राष्ट्रीय दिवस घोषित किया है. इसी क्रम में जिले भर में कार्यक्रम आयोजित किये गए. भाजपा कार्यालय पर अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया. वहीं पीडीडीयू नगर में गरीबों व जरूरतमंद में कंबल का वितरण किया.इस मौके पर रिक्शा स्टैंड, बस स्टैंड व सड़क किनारे रहने वाले सौ लोगों में कंबल का वितरण किया गया.
कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि ऐसे निर्भीक अल्प आयु साहसी साहबजादे के कृत्य या प्रत्येक देशवासी चाहे वृद्ध हो या बालक सभी के लिए अनुकरणीय एवं प्रेरणादायक है.वहीं हिन्दू युवा वाहिनी के निवर्तमान जिला महामंत्री व समाजसेवी तेज प्रताप सिंह ने कहा कि धर्म की रक्षा के लिए गुरु गोविंद सिंह ने अपने पूरे परिवार को न्यौछावर दिया था.ऐसे शहीदों को शत् शत् नमन करते हैं.
विदित हो कि सिख धर्म के दशवे गुरु गुरुगोविंद सिंह के चार सुपुत्रों जिन्हें चार साहिब जादो के नाम से जाना जाता है. उनके अदम्य साहस शौर्य, धर्म और देश के स्वाभिमान की रक्षा के लिए किए गए बलिदान की स्मृति में किया जाता है.
दो साहब जादो ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए अत्याचारी मुगल आक्रांताओं के विरुद्ध युद्ध करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए. वहीं छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह व बाबा फतेह सिंह को अत्याचारी मुगल शासको द्वारा दीवार में चुनवा दिया गया. किंतु निर्भीक सिंह की तरह साहब जादौ ने अपने धर्म से विमुख होना स्वीकार नहीं किया. इस दौरान गुरु गोविंद सिंह की माता गुजरी की भी शहादत हुई थी.
इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष शम्मी सिंह, सेक्रेटरी महेंद्र सिंह, आशीष जायसवाल, डब्लू राय, विक्की जुनेजा, नीज गुप्ता, अजय राय, गुड्डू सिंह वहीं भाजपा कार्यालय पर कार्यक्रम में जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह, शिव शंकर पटेल, सुजीत जायसवाल, जितेंद्र पांडेय, शिवराज सिंह, जैनेंद्र कुमार, हरिवंश उपाध्याय, आदि लोग उपस्थित थे.