चन्दौली
समग्र शिक्षा अभियान (मा०) में समेकित शिक्षा के अन्तर्गत दिव्यांग बच्चो के उत्साहवर्धन के लिए अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण दिवस पर राम कृष्ण महिला विद्या मन्दिर इ० का० मुगलसराय, चन्दौली में जनपद स्तरीय खेलकूद (रस्साकशी, कुर्सी दौडं, ट्राई सायकिल एवं छूकर पहचानना), निबन्ध, चित्रकला, नृत्य एवं गायन प्रतियोगिता आयोजित हुई ।
मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक, चन्दौली जय प्रकाश, कार्यक्रम संयोजक प्रधानाचार्या उर्मिला सिंह, जिला समन्वयक डॉ० अनुराग वर्मा एवं नोडल अधिकारी सुधीर भास्कर राव पाण्डे ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती की प्रतिमा पर मार्त्यापण कर दीप प्रज्जवलित किया । उक्त प्रतियोगिता में 19 विद्यालयों के 33 दिव्यांग बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिनमें विभिन्न विधाओं में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त 22 दिव्यांग बच्चों को प्रमाण-पत्र, मोमेण्टों एवं धनराशि से पुरस्कृत किया गया तथा प्रतिभाग करने वाले समस्त बच्चों को मार्गव्यय भी दिया गया ।
इस कार्यक्रम में शरद चन्द्र मिश्र, विजय प्रताप सिंह, माधुरी देवी, कल्पना रानी, पूनम कन्नौजिया, रचना मौर्य, अपर्णा मालवीय, शिल्पी राय, पुष्पा कुमारी, अपूर्णा बिस्वास एवं समस्त कर्मचारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रेहाना ने किया ।