
चन्दौली

देश को विकसित बनाने का सपना लेकर प्रधानमंत्री जी लगातार प्रयासरत है जमीनी हकीकत चन्दौली जिले के धानापुर ब्लॉक के अंतर्गत श्रीकांतपुर गांव मे एक रास्ता ऐसा भी हैं जिसकी शिकायत जिले के प्रत्येक अधिकारी से किया जा चूका हैं १०कड़ी का रास्ता और ५ कड़ी का नाली दोनो गायब हैं मात्र २ कड़ी के रास्ते से बीस घर के लोग आते जाते हैं जिसपर लगातार शिकायत किया जा चुका है उस कच्चे रास्ते को लेकर आज जिलाधिकारी से मिलकर किसान यूनियन ने पत्रक सौंपा और कहा की यदि अभिलंब करवाई नहीं हुआ तो किसान यूनियन आंदोलन को बाध्य होगा जितेंद्र तिवारी ने बताया की अब तक किसी शासन प्रशासन से जुड़े अधिकारी ने मौके को देखना भी उचित नहीं समझा ऐसे में जिले के उच्च अधिकारी का रवैया समझ से परे हैं कच्चा रास्ता भी जाना योग्य नहीं गन्दगी घास पूरे रास्ते पर फैला है प्रशासन की उदासीनता गांव मे रहने वाले व्यक्ति को सोचने पर मजबूर करता है भाकियू के जिला अध्यक्ष सतीश चौहान ने कहा की विकसित करने से पहले गांव के बुनियादी जरूरत पर शासन प्रशासन ध्यान दे मात्र ३०० मीटर के रास्ते को लेकर गांव के लोग मजबूर और परेशान है जनप्रतिनिधि से मंत्री तक के गांव से जुड़े लोग मौजूद है आखिर किस कारण करवाई नहीं हों रही हैं इतनी लापरवाही ब्लॉक और तहसील स्तर से हो रहा हैं जो अनुचित हैं यदि ७ दिन के अंदर करवाई नहीं होती हैं तो यूनियन अपने बैनर तले तहसील मे धरने पर बैठेगा अनूप तिवारी गोपाल सिंह लालमन चौहान मनोज यादव रंकज सिंह विभूति तिवारी आदि लोग लोग मौजूद थे।