Chandauli news : हर्षिका सिंह बनी चन्दौली की जॉइंट मजिस्ट्रेट, सिविल इंजीनियर से बनी आईएएस
Chandauli news : उत्तर प्रदेश सरकार ने 16 आईएएस अफसरों की ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट पद पर तैनाती दे दी है. जिसमें हर्षिका सिंह चंदौली की ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट बनीं है. 2021 बैच की आईएएस हर्षिका पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की रहने वाली है. उम्मीद है कि आइएएस अफसरों के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में तैनाती मिलने से उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक सुधार को बल मिलेगा और लम्बित पड़े काम के निस्तारण में तेजी आएगी.
विदित हो कि हर्षिका मूल रूप से कौशांबी जिले के टीकरी नागी गांव की रहने वाली है. जो कि गाजियाबाद के प्रताप विहार में अपने मां पिता के साथ रहती है. हर्षिका सिंह ने यूपीएससी में 169वीं रैंक हासिल किया है. हर्षिका के पिता अवधेश कुमार सिंह पेशे से व्यवसायी है, और माता स्नेह प्रभा गृहणी है. हर्षिका सिंह ने अपने तीसरे प्रयास में आईएएस बनने में सफलता प्राप्त की.हर्षिका ने डीपीएस गाजियाबाद स्कूल से इंटर की शिक्षा प्राप्त की. जिसके बाद आईआईटी लखनऊ से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की.
2017 में पढ़ाई पूरी होने के बाद आईएएस बनने का निर्णय लिया. 2021 में यूपीएससी में चयनित होने से पहले हर्षिका ने यूपी पीसीएस परीक्षा-2020 में 15 वां रैंक हासिल किया था. जिसके बाद पहली तैनाती प्रयागराज में बतौर एसडीएम के रूप में हुई थी. शासन के निर्देश पर विशेष सचिव धनंजय शुक्ला नई तनाती के रूप में चंदौली ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया.