जिले

Chandauli news : केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडेय ने विकसित भारत संकल्प यात्रा का किया शुभारंभ, लोगों को दिलाया संकल्प,

Chandauli news : केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय ने चन्दौली के मांटी गांव में वैन को हरी झंडी दिखाकर विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया. साथ ही उपस्थित लोगों को विकसित भारत बनाने के लिए संकल्प दिलाया. यात्रा के द्वारा लोगों को सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया जाएगा. वहीं पत्रकारों से बातचीत के दौरान जमकर विपक्ष पर हमलावर रहे.

अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार

इस दौरान अखिलेश यादव के अग्नि वीर योजना खत्म करने के बयान पर केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र पांडे ने पलटवार करते हुए कहा कि अग्निवीर योजनाओं का लाभ देश के नौजवान उठा रहे हैं. दुनिया के कई देश अग्निवीर योजना में युवाओं को जोड़ते हैं. अखिलेश अग्नि वीर योजना का अध्ययन करें. देश के 62 प्रतिशत युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए यह योजना एक रामबाण उपाय है.

राहुल गांधी पर साधा निशाना

वहीं राहुल गांधी के एक अलग हिंदुस्तान बनाने के बयान पर केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र पांडे ने कहा देश की 140 करोड़ जनता मोदी गारंटी को पक्की गारंटी मानती है. यह जन विश्वास है, और यह जन विश्वास वर्षों बाद देश में किसी नेता को मिला हो तो उसको नरेंद्र मोदी कहते हैं.वहीं पांच राज्यों के चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी शानदार जीत का दावा किया.

जिले भर 6 एलईडी वैन घूमकर बताएगी सरकार की उपलब्धि

इस संकल्प यात्रा के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा कार्यान्वित किए जा रहे विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों को एलसीडी स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जा रहा है और योजनाओं से लाभान्वित हुए लोगों का बयान भी दिखाया जा रहा है. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश भी एलसीडी स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत 6 वैन पूरे जिले में जगह जगह जायेंगी. जो द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना, गरीब कल्याण योजना, उज्ज्वल योजना, आयुष्मान भारत, जनधन योजना जैसी कई अन्य योजनाएं के बारे में जानकारी देंगी.

मोदी जैसा नेता मिलना सौभाग्य – महेंद्र पांडेय

इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने पीएम मोदी का महिमा मंडन करते हुए कहा कि देश के लिए सौभाग्य है जो मोदी जैसा नेता मिला. सरकार को एक दशक पूरा होने को है, लेकिन पीएम मोदी एक ऐसे जीवट के नेता हैं जो एक दिन भी बिना रुके बिना थके देश की सेवा में लगे रहते हैं. ऐसा नेता दुनिया में कहीं नहीं मिलेगा. उनके करिश्माई नेतृत्व का नतीजा है कि मानव सूचनांक के मामले में भारत दुनिया के विकासित देशों की श्रेणी में खड़ा है.

‘मेरी कहानी मेरी ज़ुबानी’ के माध्यम से लाभार्थियों ने साझा किया अनुभव 

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने उपस्थित लोगों को विकसित भारत बनाने का संकल्प दिलाया तो विधायक मुगलसराय रमेश जायसवाल ने संविधान के पालन करने की शपथ दिलाई. वहीं विभिन्न योजनाओं से जुड़े लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया. वहीं कार्यक्रम में ‘मेरी कहानी मेरी ज़ुबानी’ के माध्यम से लाभार्थियों ने सरकारी योजनाओं से जुड़े अपने अनुभव को भी साझा किया.इससे मिल रहे लाभ को बताया. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की टीमों द्वारा मेडिकल जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा व परामर्श दिया गया. इस दौरान जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे,मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव के साथ ही जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Call Now Button
× How can I help you?