Chandauli news : साइबर सेल ने पीड़ित को लौटाई ठगी की रकम, यूपीआई के माध्यम से हुई थी ठगी
Chandauli news : जिले की साइबर सेल टीम को यूपीआई पिन के लिए जरिये फ्रॉड किए गए रकम को वापस कराने में सफलता मिली है. ठगी की पूरी धनराशि 35395 रुपया वापस कराया गया. वहीं ठगी का पैसा वापस पाकर भुगतभोगी का चेहरा खिला नजर आया, और पुलिस की साइबर सेल टीम को धन्यवाद व्यापित किया.
विदित हो कि वैश्विक दौर में साइबर सुरक्षा का महत्त्व बढ़ता जा रहा है. आजकल फ्राड करने वाले तरह-तरह के तरीके अपनाते हुए लोगों को मूर्ख बनाकर उनके खाते से पैसा चुरा रहे हैं. इसी क्रम में चन्दौली कस्बा निवासी विजय कुमार दुबे संग यूपीआई के माध्यम से कुल 35395 रु0 की ठगी कर लिया गया था. जिसके सम्बन्ध में वादी विजय कुमार दुबे द्वारा 16 नवंबर को अपने साथ फ्राड होने के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक चन्दौली के समक्ष प्रार्थना पत्र दिया था .
पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ. अनिल कुमार ने प्रभारी निरीक्षक साइबर सेल को त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया. जिस पर साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार यादव मय साइबर टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए वादी विजय कुमार दुबे के साथ हुई ठगी की कुल रकम 35395 रु0 वापस कराया गया. इस टीम में पवन यादव, सुनील मिश्रा, अनिल कुमार प्रजापति, संतोष यादव, आशुतोष भारद्वाज शामिल रहे.