

चहनियां
लोक आस्था के आगामी पर्व डाला छठ पर टांडाकला गंगा घाट पर भारी भीड़ उमड़ने की संभावना के बीच टांडाकला प्रधान प्रतिनिधि अमित सिंह सोनू के नेतृत्व में सफाई कर्मियों ने साफ सफाई किया वहीं जे सी बी मशीन लगाकर घाट को समतल कराया गया। इस दौरान सोनबरसा व टांडाकला के तमाम युवा श्रमदान किये।

लोक आस्था के महापर्व पर चहनियां क्षेत्र के बलुआ, टांडाकला, तीरगाँवा व बड़गावा गंगा घाटों पर हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ती है। ब्रती महिलाओं व उनके साथ आने वाले सभी श्रद्धालुओं व ग्रामीणों की भारी भीड़ आने की संभावना के बीच उक्त घाटों पर समुचित रास्ता बनाने व घाट का समतलीकरण कार्य जोरों पर चल रहा है। बुधवार को टांडाकला प्रधान प्रतिनिधि अमित सिंह सोनू के नेतृत्व में जेसीबी मशीन लगाकर घाट समतल कराते हुए साफ सफाई करायी गयी। जिसमें गाँव के कई युवाओं ने श्रमदान किया। इस दौरान मुख्य रुप से सोनबरसा प्रधान आनंद, सफाई कर्मी सुभाष, राकेश के साथ रोहित विश्वकर्मा, त्रिलोकी गुप्ता, इंद्रराज गुप्ता, विजय प्रजापति, रोहित पाण्डेय सहित अन्य तमाम लोग मौजूद रहे।